{“_id”:”67077ab5e67279f8aa0ddae0″,”slug”:”4-feet-long-crocodile-entered-house-forest-department-team-rescued-in-sonbhadra-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonbhadra : घर में घुसा चार फीट लंबा मगरमच्छ, दहशत में दरवाजा बंद कर भागे लोग; एक घंटे में किया गया रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 10 Oct 2024 12:26 PM IST
सोनभद्र जिले में एक घर में चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। घर के अंदर सो रहे लोगों को आहट मिली तो टॉर्च जलाकर देखा। मगरमच्छ को देख लोग सहम उठे। सभी घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिए।
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को किया काबू – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ गांव में गुरुवार को भोर में आवासीय बस्ती में एक किसान के घर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया।
Trending Videos
यह है मामला
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा पुलिस चौकी के तेंदुआ गांव में आवासीय बस्ती में केशव पटेल पुत्र बसंत के घर के शयन कक्ष में गुरुवार को भोर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। भोर में सोने के दौरान परिजनों को कमरे में अजीब सी सरसराहट की आवाज सुनाई दी।
टॉर्च जलाकर परिजनों ने कमरे में इधर- उधर देखा तो चारपाई के पास मगरमच्छ को देख हैरान रह गए। दहशत में आए परिजन शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकल गए और दरवाजा बंद कर दिया।