[ad_1]
न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह पूर्णकालिक कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं। वह 16 अक्तूबर से भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। लाथम ने कहा कि यह उनके लिए…
वेलिंगटन, एजेंसी। न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह पूर्णकालिक कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं। इससे भारत दौरे के लिए अपने तरीके से टीम तैयार कर सकेंगे। पिछले नौ मैचों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे लाथम को पिछले सप्ताह टिम साउदी के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है। वह 16 अक्तूबर से भारत में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। लाथम ने कहा, पूर्णकालिक कप्तान बनना खास अहसास है। वह बहुत सम्मान की बात है। मैं पहले कार्यवाहक कप्तान रह चुका हूं लेकिन अब हालात अलग है। अब मैं अपने तरीके से कुछ चीजें कर सकता हूं। एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम कीवी मार्का क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। यह शानदार टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। आने वाला समय रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा।
[ad_2]
Source link