[ad_1]
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की।
इंदौर के एमआईजी इलाके में पत्नी से विवाद के बाद ससुराल में आकर तोड़फोड़ करने वाले गुडों का गुरुवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। गुडें इलाके में माफी मांगते नजर आएं। घटना दो दिन पहले की है, जब इन गुंडों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस पूरी घटना का सीस
.
पति पर मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप
एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के मुताबिक, पीड़िता आयुषी शुक्ला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2022 में रोहन वानखेड़े से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही रोहन शराब के नशे में अक्सर उससे मारपीट करने लगा। तंग आकर आयुषी ने 7 महीने पहले अपने मायके आकर रहना शुरू कर दिया था।
8 अक्टूबर की रात, रोहन वानखेड़े अपने दो दोस्तों के साथ आयुषी के ससुराल पहुंचा। वहां उसने गाली-गलौच शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
आरोपियों पर तीन एफआईआर दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। पहला मामला आयुषी की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें रोहन वानखेड़े पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप है। इसके अलावा, अन्य स्थानीय लोगों ने भी अपने वाहनों में तोड़फोड़ और घरों पर पथराव की शिकायत की।
जांच के बाद, पुलिस ने गुरुवार को रोहन वानखेड़े और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को सोमनाथ की चाल इलाके में ले जाकर जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान रोहन और उसके साथी पब्लिक के सामने माफी मांगते नजर आए।
[ad_2]
Source link