[ad_1]
झारखंड की रांची में बच्चा चोर गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। ताजा मामला रांची के चुटिया इलाका का है। पावर हाउस चौक के समीप से अपराधी एक चार साल की बच्ची चुराकर फरार हो गए। घटना बुधवार दोपहर की है। चार वर्षीय बच्ची सावित्री चुटिया इलाके में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती है। हालांकि चोरी की वारदात उस इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है।
पुलिस की छापेमारी जारी
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है। गठित टीम चोरों की तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है।
पिता के पीछे-पीछे निकली थी बच्ची
बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता चुटिया इलाके में गुपचुप की दुकान लगाते हैं। बुधवार दिन के 12 बजे वह घर से सामान लेकर दुकान जा रहे थे। उनकी पुत्री सावित्री भी उसके पीछे-पीछे घर से निकल गयी। हालांकि पिता ने बच्ची को नहीं देखा। इसके बाद बच्ची रास्ता भूल गयी। रोने-बिलकने लगी। इसके बाद अपराधियों ने बच्ची लेकर फरार हो गए।
बाइक पर बैठाकर फरार हो गए अपराधी
सीसीटीवीक कैमरा में बच्चा चोरी की घटना कैद हो गयी है। बच्ची चुटिया की एक गली में भटक गयी थी। इसी दौरान एक युवक बच्ची के पांस पहुंचा। बच्ची का हाथ पकड़कर उसे कुछ दूर तक पैदल ले गया। इसके बाद एक बाइक में अन्य अपराधी के साथ बच्ची को बैठकर फरार हो गया।
यह भी पढ़िए: झांसा दे दुकान से जेवर ले भागी महिला
हेसाग डॉन बास्को नगर में विनय ज्वेलर्स में खरीदारी का झांसा देकर एक महिला 60 हजार के जेवर लेकर 6 अक्तूबर को भाग गई। ज्वेलर विनय सोनी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि महिला एक बच्चे के साथ दुकान पर आई और लॉकेट-नथिया देखने लगी। कीमत पूछने के बाद 500 रुपए दिए और घर से पैसे लाने का कहकर चली गई। शक होने पर उन्होंने बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि महिला पांच नथिया व लॉकेट बैग में रखती दिखी। सड़क पर बाइक सवार एक शख्स के साथ भाग गई। उन्होंने बताया कि महिला के हजारीबाग की होने का पता चला है।
[ad_2]
Source link