[ad_1]
मशहूर बॉलीवुड गायक और सारेगामा मेगा फाइनल विनर मोहम्मद वकील 11 अक्टूबर को परिवार ऑटिज्म चौरिटेबल ट्रस्ट के लिए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उनका ये कार्यक्रम इस दिन कूकस स्थित महात्मा ज्योति रॉव फूले यूनिवर्सिटी के सहयोग से वहां के ऑडिटोरियम में शाम 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। फिल्म वीर जारा की कव्वाली आया तेरे दर पे दीवाना में स्वर देने वाले मो. वकील ने बताया कि वो ये कार्यक्रम ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क कर रहे हैं। वकील ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन निर्मल पवार का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक कलाकार सबसे पहले इस समाज का अंग है और इस नाते उसके अपनी सामाजिक सरोकार भी होते हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए वो इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से मुंबई से जयपुर आएंगे और उन बच्चों का अपने कई सुपरहिट गीतों और ग़ज़लों से मनोरंजन करेंगे। ऑटिज्म को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर भी कहा जाता है । यह एक न्यूरोलॉजिकल और विकासात्मक विकार है । ऑटिज्म वाले लोगों में दूसरों से बातचीत, संवाद, सीखने, और व्यवहार करने का तरीका अलग होता है।
[ad_2]
Source link