[ad_1]
झारखंड के गुदड़ी में बिहार के शिवहर और मोतिहारी के तीन फेरीवालों की हत्या लूटपाट के लिए की गई थी। हत्या को अंजाम अज्ञात अपराधियों ने दिया था। घटनास्थल से फेरीवालों के कपड़े के बंडल, दो बाइक और तीनों के मोबाइल गायब थे। इससे लूटपाट को लेकर हत्या की बात कही जा रही है।
घटना को लेकर गुदड़ी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इधर, बुधवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। तीनों के शव मंगलवार देर शाम जतरमा गांव के पास नदी किनारे से बरामद होने के बाद पुलिस टेबो थाना लेकर आ गई थी। बुधवार सुबह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर बिहार चले गये।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतक राकेश कुमार, रमेश कुमार व तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह में सिर्फ राकेश कुमार शादीशुदा था। राकेश की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसका एक छोटा बच्चा भी है। बुधवार को परिजन शवों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए। राकेश, रमेश व तुलसी का पता नहीं चलने पर सोमवार दोपहर में अन्य फेरीवालों ने बंदगांव थाना पहुंच जानकारी दी। देर शाम पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि जतरमा नदी किनारे तीन लोगों के शव पड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को तीनों के शव को बरामद किया।
स्क्रैच कार्ड व कूपन से करते थे फेरी एसपी
एसपी आशुतोष शेखर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि तीनों मृतक स्क्रैच कार्ड व कूपन के साथ फेरी करते थे। इसे लेकर अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। विशेष जांच दल द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है।
सोमवार सुबह मिली भाइयों के लापता होने की सूचना: राजेश
शिवहर से चक्रधरपुर पहुंचे राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह उसके भाई राकेश व रमेश की मौत की खबर मिली। इसके बाद वह घर से निकल पड़ा और मंगलवार सुबह बंदगांव पहुंचा। बंदगांव पहुंचने पर उसके दोनों भाइयों की मौत की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।
बारह दिन पहले आये थे सभी बंदगांव : जीतू साह
मृतक तुलसी के बड़े भाई जीतू साह ने बताया सात लोग करीब बारह दिनों पहले शिवहर व मोतिहारी से बंदगांव आये थे। यहां रह बंदगांव व गुदड़ी क्षेत्र में फेरी लगाकर साड़ी के अलावा अन्य कपड़े बेचते थे। पुलिस के मुताबिक फेरीवाले कपड़े बेचने के साथ ग्राहकों को हर खरीद पर स्क्रैच कार्ड व कूपन देते थे, जिसमें कुछ इनाम रहता था।
छह साल से झारखंड में फेरी लगा रहा था तुलसी
पताही थाना क्षेत्र की सरैया गोपाल पंचायत के भकुरहिया गांव के जोखू साह के मंझले पुत्र तुलसी कुमार (26) की हत्या से परिवार टूट गया है। पत्नी, मां, बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है। तुलसी दो अन्य भाइयों जीतू साह व धीरज कुमार के साथ बीते छह वर्षों से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फेरी लगाने का काम करता था। मालूम हो कि भकुरहिया गांव निवासी जोखू साह के मंझले पुत्र तुलसी की झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र में हत्या कर दी गई। मंगलवार शाम झारखंड पुलिस ने जतरमा गांव की नदी के पास से तीन युवकों का शव बरामद किया।
[ad_2]
Source link