क्रॉसिंग की रामलीला में हुई लंका-दहन के साथ आतिशबाजी
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
विशेष संवाददाता द्वारा
गाजियाबाद । क्रॉसिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के सातवें दिन गुरुवार को सीता रावण संवाद एवं लंका दहन का मंचन देख क्रॉसिंगवासी आनंदमय हो गए। क्रॉसिंग रिपब्लिक के ग्रीन बेल्ट में चल रहे रामलीला के सातवें दिन गणेश वंदना एवं हनुमान जी की राम कहानी के पश्चात, राम-हनुमान मिलन, किष्किंधा पर्वत पर श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली सुग्रीव युद्ध, श्रीराम जी द्वारा बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक, हनुमान का समुद्र लांघना, अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, हनुमान अक्षय कुमार संवाद एवं अक्षय वध, हनुमान मेघनाथ संवाद, रावण हनुमान संवाद तथा लंका दहन का मंचन क्रॉसिंग के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। उक्त रामलीला मंचन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को पुरस्कृत किया। रामलीला में पधारे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। श्रीराम की भूमिका श्रेयस अग्निहोत्री ने, लक्ष्मण की बंटी ने, सीता की खुशी ने, सुग्रीव की विवेक ने, हनुमान की वंश ने, जामवंत की निखिल ने, बाली की अभिलाष ने, तारा की सुमीता वर्मा ने, अक्षय कुमार की जॉनी ने, अंगद की सचिन ने, मेघनाथ की अजीत ने, रावण की पार्थ ने, मंदोदरी की नीरज ने, त्रिजटा की अस्मिता ने, समपाति की संचय कुमार ने तथा विभीषण की बृजदीप ने अभिनव करके क्रॉसिंग वासियों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका प्रतिदिन की भांति साहित्यकार आशीष प्रकाश व दीपशिखा माहेश्वरी ने बखूबी निभाई।
रामलीला से पूर्व स्थानीय बच्चों के 19 ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य एवं कथक, भरत नाट्यम आदि का आयोजन किया गया। राम कहानी में श्रीहनुमान की भूमिका समिति के अध्यक्ष क्षितिज सिंघल ने निभाई। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक कला संगम समिति के अध्यक्ष क्षितिज सिंघल ने समिति के अन्य पदाधिकारियों बी पी एस भाटिया, तरुण भरत चौहान, डॉ रोहित चौधरी, विजय गोयल, दुर्गेश सिंह, नीरज जागेटिया, आशुतोष चंदन, प्रदीप अश्वनी, विवेक शर्मा, रवि गुप्ता, तरुण भारद्वाज, संजू यादव, अर्चना अग्निहोत्री, नीतिका, अशोक शर्मा, आर सी सिंह, विकोस श्रीवास्तव, मनोज शर्मा,
डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’
के साथ किया। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा संतोष पाण्डेय की देखरेख में लोगों का नि:शुल्क बीपी, शुगर ब्लड टेस्ट किया गया। मानस पाठ का गायन पं. मधुसूदन ने की तथा अंजलि कौशिक ने साथ निभाई।