[ad_1]
गोगो दीदी योजना को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। झामुमो ने इसे मतदाताओं को प्रलोभन देने, दिग्भ्रमित करने समेत भ्रष्ट आचरण बताते हुए चुनाव आयोग से कहा कि अगर भाजपा की गोगो दीदी योजना सही है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को झामुमो सम्मान योजना आरंभ करने की अनुमति दी जाए। इसके तहत झामुमो राज्य की महिलाओं को मासिक 2500 रुपये यानी साल में 30 हजार रुपये देगी।
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आवेदकों को गोगो दीदी योजना के तहत पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, पंचायत, ब्लाक, जिले का नाम आदि जैसे विवरण मांगे जा रहे हैं। इस योजना में हर महीने की 11 तारीख को प्रत्येक महिला को 2100 रुपये और प्रति वर्ष 25000 रुपये देने का वादा किया गया है। यह एक चुनावी हथकंडा है और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के तहत परिभाषित भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है।
झामुमो ने चुनाव आयोग के निर्देशों का दिया हवाला
बकौल विनोद पांडेय किसी भी प्रकार की मुफ्त चीजों के वितरण का वादा लोगों को प्रभावित करता है। एस सुब्रह्मण्यम बालाजी बनाम तमिलनाडु राज्य इसे माना गया था और भारत के चुनाव आयोग को दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया गया था, क्योंकि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष दो मई को चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सर्वेक्षण के बहाने चुनाव के बाद लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के लिए मतदाताओं का नामांकन और पंजीकरण बंद करने का निर्देश दिया था। झामुमो की ओर से सौंपे पत्र में उल्लेख है कि भाजपा के पंपलेट में एक संलग्न फार्म है, जिसमें मतदाताओं के विवरण जैसे नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर, बूथ संख्या, निर्वाचन क्षेत्र का नाम, संख्या आदि मांगा गया है। यदि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी फार्म गोगो दीदी योजना चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के विरूद्ध नहीं है तो हमें भी झामुमो सम्मान योजना लागू करने की अनुमति दी जाए।
भाजपा ने गोगो दीदी फार्म भरवा गुमराह किया: विनोद
सत्तासीन झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है। गोगो दीदी फार्म में महिलाओं का आधार नंबर और खाता संख्या नहीं लिया गया है। इससे साफ है कि भाजपा की मंशा भ्रम की स्थिति पैदा करने की है। झामुमो सम्मान योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को 30 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। यह निर्णय पार्टी द्वारा पहले ही लिया जा चुका है। एक सवाल के जवाब में विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंईयां योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत हर साल 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पार्टी की योजना अलग है। कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
सरकार में है झामुमो, 2500 तुरंत देना शुरू करें: भाजपा
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने झामुमो की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गजब हाल है, लगता है इनको कंफ्यूजन हो गया है। झारखंड में झामुमो की ही सरकार है, तुरंत 2500 देना शुरू करें। फॉर्म भरवाने की क्या आवश्यकता हैर। साथ ही तकनीकी जानकारी यह है कि आचार संहिता से पूर्व आप स्वतंत्र हैं।
[ad_2]
Source link