[ad_1]
पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक रामलीला के मेले में मंगलवार को लोग उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब एक हथौड़ा झूला हवा में ही अटक गया। बताया जाता है कि यह झूला करीब दो मिनट तक अंटका रहा।
पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक रामलीला मेले में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक हथौड़ा झूला हवा में ही अटक गया। इससे झूले में सवार लोग करीब करीब दो मिनट तक उल्टे लटके रहे। इस दौरान मेला स्थल पर हड़कंप मच गया। इस घटना से मेले का लुत्फ उठाने के लिए झूले में सवार लोगों की जान पर बन आई। अब सोशल मीडिया पर इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस घटना के एक वायरल वीडियो में एक लड़की कहती दिख रही है कि अच्छा हुआ हम इस झूले में नहीं बैठे थे। अब यह खराब हो गया है। लोगों की क्या हालत हो रही होगी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि परिसर में मौजूद लोग लोग अंटके झूले को ऊपर की ओर देख रहे हैं। वहीं झूला अंटकने के कारण ऊपर कोने में बैठी एक लड़की परेशान नजर आ रही है।
इस घटना पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ वजन बराबर होने की वजह से श्री बालाजी रामलीला सीबीडी ग्रांउड में दो मिनट के लिए हथौड़ा झूला रुक गया था। यह झूला करीब दो मिनट रुका रहा था। बताया जाता है कि झूले के दोनों तरफ 16 लोग सवार हो सकते हैं। इसकी झमता इतने ही लोगों की है। झूले में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी। झूले की जांच में सब ठीक पाया गया है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एमसीडी तकनीकी टीम ने भी बुधवार को सभी चार रामलीला आयोजनों के झूलों का निरीक्षण किया गया। वहीं श्री बाला जी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। सनद रहे पिछले साल नरेला इलाके में भी रामलीला मेले में लगा झूला अंटक गया था। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करके झूले को जब्त कर लिया था।
[ad_2]
Source link