[ad_1]
“ब्रेक द साइलेंस एंड स्पीक फॉर हर“ विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज द्वारा बुधवार को “ब्रेक द साइलेंस एंड स्पीक फॉर हर“ विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से महिलाओं को शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने व हिंसा का विर
.
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं की भागीदारी की सराहना की। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. सारिका कौल, विभागाध्यक्ष, ड्राइंग एंड पेंटिंग ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में कनिका शर्मा ने प्रथम, पायल महावर ने द्वितीय, साक्षी तंवर एवं आस्था कौशिक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतिभा उज्जेनिया, यशिका ललवानी, तनिष्का सोनी व सृष्ठा गर्ग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेंटर संयोजिका डॉ. स्वीटी माथुर व सेंटर सदस्यों डॉ. दमयंती सोढ़ा, डॉ. साक्षी शर्मा, पूर्वा भारद्वाज और डॉ. मीनाक्षी धारीवाल ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका अदा की।
[ad_2]
Source link