[ad_1]
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग व एयरफोर्स की गाड़ियों ने छह घंटे में आग पर काबू पाया।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”6706329cb981045af30ebbd6″,”slug”:”fire-broke-out-in-godrez-godown-in-lucknow-2024-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, फटे कंप्रेसर, दीवारों में आईं दरारें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोदाम में लगी भीषण आग।
– फोटो : amar ujala
लखनऊ के मड़ियांव में बुधवार सुबह एक और इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे एसी और फ्रिज के कंप्रेसर फटने से आग और विकराल हो गई। मौके पर 15 दमकल और दो एयर फोर्स की गाड़ियों से करीब छह घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
कोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने मड़ियांव में भिठौली क्रॉसिंग के पास ग्रेट ईस्टर्न कंपनी का गोदाम किराये पर ले रखा है। गोदाम में गोदरेज और अन्य कंपनियों के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी व कूलर रखे हैं। बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे से वहां हड़कंप मच गया।
गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कंप्रेसर एक के बाद एक फटने लगे। अगल बगल के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। दमकल ने 16 गाड़ी और दो एयरफोर्स के टैंकरों से आग पर करीब छह घंटे में आग बुझा ली।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio