[ad_1]
प्रदेश में इस समय बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। इस अभियान के तहत बीजेपी संस्थागत सदस्यता पर जोर दे रही है। इसी के तहत आज जयपुर की फिल्म कॉलोनी में सदस्यता शिविर लगाया गया।
.
सदस्यता अभियान के शहर बीजेपी जिला संयोजक शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि शिविर में करीब 1 हजार से ज्यादा दवा व्यापारी बीजेपी के सदस्य बने। उन्होंने कहा कि हमने दवा व्यापारियों से आह्वान किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी से जुड़े। अभियान के दौरान किशनपोल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा, हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, जयपुर जिला सदस्यता प्रभारी बीपी सारस्वत एवं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
फिल्म कॉलोनी मे लगाए गए सदस्यता शिविर में मौजूद दवा व्यवसायी।
जयपुर शहर बीजेपी ने बनाए पौने 3 लाख सदस्य सदस्यता अभियान में प्रदेश बीजेपी भले ही तय लक्ष्य से काफी पीछे चल रही हो। लेकिन जयपुर शहर बीजेपी आकड़ों के लिहाज से प्रदेश में सबसे आगे है। जयपुर शहर बीजेपी को इस अभियान के तहत करीब साढ़े 3 लाख सदस्य बनाने हैं।
जिला संयोजक शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि शहर बीजेपी ने अब तक करीब पौने तीन लाख सदस्य बना दिए है। वहीं तय समय तक हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। बीजेपी के सदस्यता अभियान की डेडलाइन 15 अक्टूबर हैं।
[ad_2]
Source link