[ad_1]
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी में बिहार के शिवहर व मोतिहारी जिला के तीन फेरीवाले की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। इनमें दो सगे भाई थे। तीनों का शव मंगलवार को जतरमा गांव के पास नदी किनारे से बरामद हुआ। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। तीनों बंदगांव में रहकर गांव-गांव घूम कपड़े की फेरी लगाते थे। इधर, एसपी आशुतोष ने भी तीन शव बरामद होने की पुष्टि की है।
इलाका छोड़कर भागे फेरी लगाने वाले अन्य लड़के
सूत्रों के अनुसार तीनों रविवार को बाइक से कपड़ा बेचने गुदड़ी प्रखंड की कमरोड़ा पंचायत की तरफ निकले थे, पर नहीं लौटे। मंगलवार को तीन फेरीवालों की हत्या की खबर मिलने पर बंदगांव में रहकर फेरी लगा नेवाले अन्य युवक क्षेत्र छोड़कर भाग निकले।
बिहार के रहने वाले थे तीनों युवक
मृतकों में राकेश कुमार (26 वर्ष) और रमेश कुमार (22 वर्ष) दोनों सगे भाई थे। ये दोनों बिहार के शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ठीकाहा के निवासी थे। वहीं, तीसरा मृतक तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह (24 वर्ष) बिहार के मोतिहारी जिला के पताही का निवासी था।
देर शाम नदी किनारे से बरामद हुआ शव
एसपी के निर्देश पर मंगलवार दोपहर में गुदड़ी, सोनुवा व बंदगांव पुलिस अतिरिक्त बल के साथ जतरमा पहुंची और तीनों शवों को बरामद किया। देर शाम शवों को टेबो थाना ले लाया गया। इनका बुधवार को चाईबासा में पोस्टमार्टम होगा।
यह भी पढ़िए: डीजे साउंड कम करने को लेकर मारपीट, 12 घायल
गढ़वा के प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे डीजे की आवाज कम करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के करीब 12 लोग घायल हो गए। इनमें रीता देवी, रीना देवी, मंजरौती देवी, मानती देवी, अमरेश उरांव और उसका पुत्र विकास, कपिलदेव उरांव, जितेंद्र उरांव, पवन उरांव, निरंजन उरांव आदि शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
[ad_2]
Source link