मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी चिंतक अवध नारायण राय की मनी चौथी पुण्यतिथि * साहित्यकारों ने काव्यांजलि के माध्यम से अर्पित की श्रद्धांजलि । विशेष संवाददाता द्वारा। सोनभद्र। कानूनी परामर्श केंद्र के संस्थापक, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजवादी चिंतक विचारक अवध नारायण राय साहब की चौथी पुण्यतिथि पर जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के न्यू कॉलोनी स्थित केंद्र के कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार एवं कथाकार रामनाथ “शिवेंद्र” की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान
अपना विचार व्यक्त करते हुए कथाकार रामनाथ “शिवेंद्र” ने कहा कि-“राय साहब लोक साहित्य, लोक न्याय, लोक परंपरा के प्रति समर्पित, कानून विद, समाजसेवी, कवि, समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने इमरजेंसी, समाजवादी आंदोलन अंग्रेजी हटाओ आंदोलन, सोनभद्र जनपद की स्थापना, मुख्यालय स्थापना, आदि अनेकों आंदोलन में भाग लिया था।
केंद्र के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“जन्म और मृत्यु प्रकृति का अटल, शाश्वत नियम है। राय साहब ने रॉबर्ट्सगंज कस्बे को एक शहर में तब्दील होते हुए देखा और अनुभव किया था, समाजवाद के प्रति समर्पित उन्होंने अपने विधिक व्यवसाय मे गरीबों, आदिवासियों, बेसहारा लोगों का निशुल्क मुकदमा लड़कर उन्हें न्याय दिलाया।
विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने राय साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि-“काव्य के प्रति समर्पित, कवि सम्मेलनों में अपनी टीका- टिप्पणी के लिए जाने जाने वाले, कवि हृदय श्रोता, राय साहब के जाने के बाद कवि सम्मेलनों की हंसी ठहाके लगभग बंद हो गए हैं, आज भी कवि सम्मेलन, कवि गोष्ठी के आयोजन में राय साहब जैसे सटीक, तीखी, दिल में उतर जाने वाली टीका- टिप्पणी, कविता की पंक्तियो को याद किया जाता है।
शहीद प्रबंधन स्थल ट्रस्ट करारी के के निदेशक, वरिष्ठ कवि प्रदुम त्रिपाठी, दिवाकर द्विवेदी मेघ, धर्मेश चौहान, प्रभात सिंह चंदेल,गजलकार अशोक तिवारी,व्यंगकार जय राम सोनी, सहित अन्य कवियों ने काव्यांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपने श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश राय, कुणाल सिंह, मृणाल सिंह, बाबा सिंह, वीरेश्वर सिंह आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राय साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण,पुष्पांजलि से आरंभ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन गजलकार अशोक तिवारी ने किया।