[ad_1]
झारखंड के बोकारो के कसमार में बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित हसन डिजिटल स्टूडियो में फोटो खिंचवाने गई एक महिला के साथ स्टूडियो संचालक हसन रजा अंसारी ने छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटी और हंगामा होने लगा। इसकी सूचना के तुरंत बाद कसमार सीओ प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी समेत पुलिस बल पहुंची और मामले पर कार्रवाई में जुट गई।
कमरे में ले जाकर करने लगा गंदा काम
इस मामले को लेकर पीड़िता ने कसमार थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि हसन डिजिटल स्टूडियो में उक्त महिला अपनी सास के साथ फोटो खिंचवाने गई थी। इस दौरान जब स्टूडियो संचालक महिला को फोटो खींचने के लिए अंदर कमरे में ले गया तो सुरजुडीह निवासी हसन रजा अंसारी उसके कंधे पर हाथ रखकर शरीर के अन्य हिस्से पर हाथ फेरने लगा। इसके बाद जब महिला ने हल्ला किया तो हसन ने मुंह दबाने का भी प्रयास किया।
किसी तरह जान बचाकर भागी महिला
इससे जब किसी तरह वह जान बचाकर बाहर निकली तो अपनी सास को पूरी बात बताई। मामले को लेकर थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी के ससुराल सुरजुडीह एवं घर मंजुरा में छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। हर हाल में आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
यह भी जानिए: नाबालिग को भगाने का लगाया आरोप
वहीं एक अन्य मामले में नाबालिग को एक युवक द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक राम उरांव मांडर थाना क्षेत्र के करकरा का निवासी है। नाबालिग की मां ने चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार सात अक्तूबर को उनकी लड़की घर से मिशन स्थित संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज जाने के लिए निकली। इसके बाद वह जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन में पता चला कि उनकी बेटी को राम उरांव बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। नाबालिग की मां ने बेटी की वापसी की प्रशासन से गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link