[ad_1]
खरसावां विधायक का ग्रामीणों ने किया विरोध
पश्चिमी सिंहभूम में मंगलवार को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई और उपायुक्त कुलदीप चौधरी को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के खरसावां प्रखंड के मोंजोडीबा में नेतरहाट के तर्ज पर कोल्हान आवासीय स्कूल बनना है।
.
जमीन देने को तैयार नहीं ग्रामीण
ग्रामीणों द्वारा किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देने की बात कही गई। ग्रामीणों का कहना है कि कोल्हान में पहले भी कई ऐसी स्कूल एवं कारखाने बनाए गए लेकिन स्थानीय लोगों या जमीनदाताओं को अलग से कोई लाभ दिया गया। वहीं निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ग्राम सभा को कोई लिखित सुचना नहीं दी गई। इसी से नाराज होकर स्कूल निर्माण का विरोध करने लगे।
ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा। विधायक और डीसी वापस जाओ, वापस जाओ, ओते हासा आबुए आबुए का नारा शिलान्यास स्थल के कुछ दूरी पर ग्रामीण इकट्ठा हो कर विरोध का आवाज लगाना शुरू किया। इस विद्यालय निर्माण का विरोध क्षेत्र के दर्जन भर गांव के मुंडा व पीड़ मानकी भी कर रहे हैं।
रविवार को हुई थी आम सभा
इस संबंध मे पिछले रविवार को भी मोंजोडिम्बा गांव में आमसभा हुई थी। सभा में उस क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव के मुंडा एवं पीड़ मानकी उपस्थित थे। मोंजोडिम्बा के नाम पर संचालित आवासीय विद्यालय में 2017 से आज तक खूंटपानी प्रखंड के एक भी बच्चे को दाखिला नहीं लिया गया है। यह मामला तब आया जब खूंटपानी प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग ने सूचना का आधिकार के तहत जानकारी ली।
सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि जमीन हमारी है और इसका लाभ हमें मिले।आमसभा में मोंजोडिम्बा के ग्रामीण मुंडा घनश्याम कंडाईबुरू,पासुहातु मुंडा नारायण सिंह हेम्ब्रम, शारदा मुंडा सोनाराम जारिका, बड़ा गुंटिया मुंडा राहुल पूर्ति, चेंडेया मुंडा महेंद्र कंडेयांग, पीढ़ मानकी लक्ष्मण बांडरा, अम्बरय मुंडा सोमनाथ पूर्ति,मदकम्हातु ग्रामीण मुंडा गंगाराम कंडेयग,करलाजुड़ी मुंडा गोविंद पुरती, पंचायत के मुखिया हरिचरण हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य विरेन्द्र हेम्ब्रम सहित सैकड़ो ग्रामीणे उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link