[ad_1]
राजधानी जयपुर का स्थापना दिवस समारोह इस बार जयपुर नगर निगम हेरिटेज द्वारा भव्य रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम हेरिटेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 1 महीने तक नगर निगम हेरिटेज के चारों विधानसभा क्षेत्र में जयपुर स्थाप
.
दरअसल, नगर निगम हेरिटेज द्वारा जयपुर समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर कुसुम यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जयपुर समारोह के लिए नगर निगम के सतर्कता शाखा उपयुक्त पुष्पेंद्र सिंह को समारोह की आयोजन समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया।
मेयर कुसुम यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस बार जयपुर दिवस समारोह को भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान 18 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक नगर निगम हेरिटेज के सभी जोन में एक महीने तक हर दिन अलग – अलग सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ख्यात नाम कलाकारों के साथ ही जयपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, बॉलीवुड नाइट, लाफ्टर शो के साथ ही कई सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें जयपुर की जनता को निशुल्क एंट्री दी जाएगी।
जयपुर समारोह समिति के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार जयपुर के स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान नगर निगम द्वारा न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बल्कि, आम जनता और कलाकारों की सहभागिता के साथ जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जगमग जयपुर अभियान के तहत भी काम किया जाएगा।
[ad_2]
Source link