[ad_1]
वाराणसी: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार से अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है. मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन के दौरान 2 भक्त बाबा विश्वनाथ के अरघे में गिर गए. अव्यवस्था की यह तस्वीर गर्भगृह में लगे लाइव स्ट्रीमिंग कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस वायरल वीडियो में गर्भगृह में दर्शन के दौरान एक महिला धक्का मुक्की के दौरान पूरी तरह अरघे में गिर गई. इसी दौरान एक पुरुष भी वहां गिर पड़ा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को उठाया. वहीं, अव्यवस्था का दौर कुछ इस कदर रहा कि वहां तैनात कर्मचारी भी बाबा के अरघे पर खड़े होकर खुद को किसी तरह गिरने से बचाए.
उठाना चाहिए था उचित कदम
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग मंदिर प्रशासन के व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. अमित सोनी ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे देशभर से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में अव्यवस्था की ऐसी तस्वीर पर मंदिर प्रशासन को उचित कदम उठाना चाहिए, जिससे भक्त सहूलियत के साथ वहां दर्शन कर सकें.
व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की जरूरत
वहीं, रजत तिवारी ने बताया कि मंदिर में प्रशासन को व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की जरूरत है. खासकर स्पर्श दर्शन के दौरान ताकि ऐसी धक्का मुक्की के कारण कोई हादसा न हो. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह और शाम सिर्फ 1 घंटे ही आम भक्तों के लिए स्पर्श की अनुमति है.
यह वीडियो कब का है, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है और न ही इसपर मंदिर प्रशासन का कोई बयान सामने आया है. इसके बाद भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि लोकल 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Tags: Kashi Vishwanath, Local18, Religion, Religion 18, UP news, Varanasi news, Video Viral
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 15:30 IST
[ad_2]
Source link