{“_id”:”6705679e0bc84206950d3c85″,”slug”:”caught-with-car-while-selling-fake-mustard-seeds-2024-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: सरसों का नकली बीज बेचते हुए कार सहित पकड़ा, 101 पैकेट बीज पकड़ा गया, पूरा माल सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेलवे फाटक के पास कार में एक व्यक्ति पायनियर कंपनी का सरसों का बीज बेच रहा है। जिला कृषि अधिकारी रामकिशन सिंह को सूचना मिली। वह मौके पर आए तो एक व्यक्ति को स्विफ्ट कार में सरसों का बीज बेचते हुए पकड़ा।
सरसों के नकली बीज के साथ पकड़ा गया चंद्रमोहन अग्रवाल – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
सिकंदराराऊ कोतवाली से आगे रेलवे फाटक के निकट 7 अक्टूबर की दोपहर को पायनियर कंपनी के कर्मचारी ने जिला कृषि अधिकारी के साथ एक व्यक्ति को सरसों का नकली बीज बेचते हुए पकड़ लिया। कार में 101 पैकेट सरसों के बीज के पकड़े गए। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
कंपनी के कर्मचारी प्रेमचंद शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निवासी दिल्ली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास कार में एक व्यक्ति पायनियर कंपनी का सरसों का बीज बेच रहा है। उन्होंने तत्काल जिला कृषि अधिकारी रामकिशन सिंह को सूचना दी। वह मौके पर आए तो उनके साथ एक व्यक्ति को स्विफ्ट कार में सरसों का बीज बेचते हुए पकड़ा।
कंपनी के कर्मचारियों ने जांच में पाया कि यह बीज नकली था। बीज बेचने वाले ने अपना चंद्रमोहन अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल निवासी टुकसान हाथरस बताया गया। उसके पूरे माल को सीज कर दिया गया और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।