[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम लांडूपोदा पंचायत के मटकमबेड़ा गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन अधूरे जल मीनार
.
ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार में ना तो सोलर लगा है और ना ही मोटर लगा है। इस करण से हम लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का शिकायत है कि वे लोग 2 साल से नदी का चुआं का पानी पीकर जीवन यापन कर रहे हैं। सारी समस्याओं को जानने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को पेयजल एवम स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम एक मांगपत्र देने को कहा।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर जलमीनार निर्माण का कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना बहुत ही जरुरी है।इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क समेत अन्य समस्या के बारे में भी जानकारी दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनाराम हेंब्रम, सोमाय सामड, मुकेश बंकिरा, सादो बोदरा, रामधन बोदरा, हरिकृष्ण पूर्ति, हीरामनी बोदरा, वसंती बंकिरा, नितिमा बंकिरा, सुमी बोदरा, जिंगी बोदरा, शशिमा सामाड, जोंगा सामाड एवम काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे।
[ad_2]
Source link