[ad_1]
Iron Rods on Railway Track: ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें पाए जाने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि समय रहते इसका पता चल गया…
देश के कुछ हिस्सों से ट्रेनों को पलटने की कोशिशें किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। ग्वालियर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि ग्वालियर बिरलानगर स्टेशन के पास गुड्स रेलवे ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखी पाई गईं। गनीमत यह रही कि समय रहते इसका पता चल गया जिससे मालगाड़ी को रोक दिया गया। इस सजगता के कारण एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
रेल ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखे जाने के पीछे किसी की साजिश है या शरारत इसका पता लगाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। आज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इसी ट्रैक पर 12 किलोमीटर की स्पीड से मालगाड़ी आ रही थी। चूंकि मालगाड़ी की स्पीड धीमी थी और समय रहते चालक को पता चल गया इसलिए इसे रोक दिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
समय रहते मालगाड़ी को रोक दिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की जानकारी जैसे ही रेल प्रशासन को लगी टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखने वालों का पता लगाया जा रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि पटरी पर लोहे की छड़ कहां से आई और किसने इनको रखा? इसका पता लगाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर, खंडवा और गुजरात समेत अन्य जगहों पर ट्रेनों की पटरियों पर खतरनाक चीजें रखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब ग्वालियर से भी ऐसी ही घटना सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अभी बीते तीन अक्टूबर को ही रतलाम रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की दो वेगन पटरी से उतर गई थीं। इससे एक ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया था।
[ad_2]
Source link