[ad_1]
Israel-Iran War News Live Update: इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बीच अब ईरान ने हमला बोला है. ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया है. उसने नसरल्लाह की मौत का बदला लेकर खलबली मचा दी है. मगर अब इजरायल छोड़ने वाला नहीं है. माना जा रहा है कि इजरायल बहुत जल्द ईरान पर हमला करेगा.
Israel-Iran War LIVE: लेबनान में मारा गया इजरायली सैनिक
Israel-Iran War LIVE: इस बीच रिपोर्ट आ रही है लेबनान में इजरायली सेना की जमीनी कार्रवाई के दौरान उसका एक सैनिक मारा गया है. इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई करने लगा है. बीते दिनों भीषण हवाई हमले में हिजबुल्लाह का सरगना नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
Live Post of Israel-Iran War LIVE: इजरायल पर हमले के अगले दिन ईरान के राष्ट्रपति कतर रवाना
Live Post of Israel-Iran War LIVE: बीती रात इजरायल पर मिसाइलों से भीषण हमला करने के अगले दिन ईरान के राष्ट्रपति कतर रवाना हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि संकट के वक्त ईरान खाड़ी के अपने मित्र देशों से समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगा हुआ है.
Israel-Iran War LIVE: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजरायल ने बैन लगाया
ईरान के मिसाइल हमलों से भड़के इजरायल ने सख्त कार्रवाई करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर बैन लगा दिया है. यूएन ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा की थी.
Israel-Iran War LIVE: इजराइल ने लेबनान में 24 गांवों को खाली करने की चेतावनी दी
इजराइल की सेना ने समूचे दक्षिणी लेबनान में 24 गांवों के निवासियों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है. इजराइल द्वारा बुधवार को जारी यह चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही सेना ने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के निकट अभियान शुरू किया था, जिसे वह सीमित जमीनी अभियान बताती है. ये गांव संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘बफर जोन’ में आते हैं, जिसे 2006 में इजराइल और हिजबुल्ला के बीच हुए पिछले युद्ध के बाद स्थापित किया गया था.
Israel-Iran War LIVE: ईरान-इजरायल से बोला भारत- ठंड रखिए
इजराइल-ईरान जंग पर भारत की प्रतिक्रिया आई है. भारत ने दोनों पक्षों से ठंड रखने की अपील की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पश्चिम एशिया में बिगड़ते सुरक्षा हालात पर हमें गहरी चिंता है. हम सभी पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि यह संघर्ष एक बड़े क्षेत्रीय तनाव का रूप न ले. हमारा आग्रह है कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझाया जाए.’
Israel-Iran War LIVE: इजराइल-ईरान जंग पर क्या बोला भारत?
इजरायल-ईरान जंग पर भारत ने बातचीत से हल निकालने की अपील की है. भारत ने ईरान और इजरायल दोनों से संयम बरतने की अपील की. सभी मुद्दों पर बातचीत से हल निकले. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायल-ईरान जंग पर चिंता जाहिर की.
Israel Iran War Live: पहले इजरायल पर हमला और अब ईरान ने अमेरिका को धमकाया
इजरायल पर हमला करने के बाद ईरान ने अब अमेरिका को चेताया है. ईरान ने अमरिका को जंग में दखल न देने की धमकी दी है. ईरान ने कहा कि जंग में दखल दोगे तो अच्छा नहीं होगा. ईरान ने मंगलवार को ही इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया था.
Iran Israel War LIVE: ईरान ने बंद किया अपने एयर स्पेस
ईरान और इजरायल के बीच जंग की अभी तो बस शुरुआत हुई है. इजरायल अब पलटवार करने के मूड में है. नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खा ली है. किसी भी वक्त इजरायल हवाई हमला कर ईरान को धुआं-धुआं कर सकता है. यह ईरान भी अच्छे से जानता है. यही वजह है कि अब ईरान ने कल यानी गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है.
Iran Israel War LIVE: ईरान हमले के बाद खलबली, UNSC ने आनन-फानन में बुलाई इमरजेंसी बैठक
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसल ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इजरायल और फ्रांस ने इस बैठक की गुहार लगाई थी. यह बैठक बुधवार को होगी. इसके अलावा, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू सीनियर मिनिस्टर्स और डिफेंस मामलों के हेड्स से आज बातचीत करेंगे और आगे का प्लान बनाएंगे.
Iran Israel War LIVE: ईरान की रीढ़ की हड्डी तोड़ेगा इजरायल, करेगा बड़ा अटैक
ईरान को अब इजरायल नहीं छोड़ने वाला है. ईरान के सामरिक स्थलों पर इजरायल हमला कर सकता है. कुछ ही दिनों में इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है. ईरान के तेल फैसिलिटी को इजराइल निशाना बना सकता है. सूत्रों का कहना है कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात करेंगे. इजरायल के जवाबी कार्रवाई पर नेतन्याहू अमेरिका से बात करेंगे और अपना प्लान बताएंगे. यहां बताना जरूरी है कि ईरान ने भी इजरायल पर हमला करने से पहले रूस को बताया था.
Iran Israel War LIVE: अमेरिका ने कहा- हम इजरायल के साथ हैं
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली समकक्ष से बातचीत की है. लॉयज ऑस्टिन ने कहा है कि मंगलवार शाम को ईरान की तरफ से इजराइल पर दागी गईं 181 मिसाइलों में से लगभग एक दर्जन को रोकने के बाद अमेरिका ने अपनी रक्षा में इजराइल के साथ साझेदारी करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. अमेरिका ने कहा कि वह इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है.
Iran Israel War LIVE Updates: ईरानी हमले में इजरायल का एक सैनिक घायल
ईरान के मिसाइल हमले में एक इजरायली सैनिक घायल हो ग या है. इजरायली सेना ने बताया कि तेल अवीव-याफो शहर में एक हमले में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) का एक सैनिक घायल हो गया. आईडीएफ ने ट्वीट किया कि घायल सैनिक को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर किया हमला
ईरान के साथ-साथ हिजबुल्लाह ने भी मंगलवार को इजरायल पर बम-मिसाइलों की बरसात की. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल के इलाके पर मंगलवार की रात को बड़ा हमला किया. बताया गया कि मंगलवार रात से कुल 7 अलग-अलग इजरायल के 20 गांव और छोटे शहरों पर हमला किया है.
iran israel war Live: इजरायल को लग गई थी ईरानी हमले की भनक
ईरान मिसाइल से हमला करेगा, इसकी भनक इजरायल को पहले ही लग गई थी. तभी इजराइल में सुरक्षा कैबिनेट की अचानक बैठक बुलाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान कभी भी हमला कर सकता है. इजरायल को पता था कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइलें इतनी खतरनाक हैं कि लॉन्च के 12 मिनट के भीतर इजराइल तक पहुंच सकती हैं. इसके बाद इजरायल ने देश में कुछ पाबंदियां लगा दी थीं.
Israel Hezbollah War Live: इजरायल ने फिर दिखाया दम, हिजबुल्ला पर किए हमले
ईरान के हमले के बाद भी इजरायल का हिजबुल्लाह पर एक्शन थमा नहीं है. लेबनान के बेरूत के दक्षिणी इलाकों में इजरायल ने हवाई हमले किए. इज़राइल ने लेबनान में फिर की बमबारी की है. लेबनान के एक सुरक्षा स्रोत ने बताया कि बुधवार तड़के इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कम से कम पांच हवाई हमले किए हैं. एएफपी के मुताबिक ने जानकारी दी कि ये हमले हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए.
Iran Israel War LIVE: ईरान ने इजरायल को फिर धमकाया
ईरान के हमले के बाद इजराइल (इजरायल) ने कहा है कि हमारा जवाबी ऑपरेशन प्लान तैयार है. हम तय करेंगे कि वलाब कब देना है. जहां भी और जब भी होगा, हम ईरान पर हमला करेंगे. वहीं, ईरान के सेना प्रमुख ने धमकी दी है कि अगर उनके देश पर हमला हुआ, तो वो इज़राइल के सारे infrastructure को तबाह कर देंगे.
Israel Iran War Update: इजरायल में रहने वाले भारतीय रहें अलर्ट, भारतीय दूतावास ने चेताया
इजराइल पर ईरान के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार रात को अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी. भारतीय मिशन ने कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच वह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. यह चेतावनी पिछले महीने लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए जारी की गई ऐसी ही एडवाइजरी के बाद आई है.
Israel Iran War Latest updates: ईरान-इजराइल जंग की वजह से कच्चे तेल का दाम बढ़ा
Israel Iran War News Live: ईरान ने कहा- अभी तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है
ईरान ने अपने मिशन को ट्रू प्रॉमिस-2 नाम दिया है. ईरान के डिफेंस मिनिस्टर ने कसम खाई है कि अगर इजरायल अगर ईरान पर फिर हमला करता है तो तेहरान बहुत ही करारा जवाब देगा. ईरानी डिफेंस मिनिस्टर ब्रिगेडियर जनरल अजीज नसीरजादेह ने कहा कि अगर नेतन्याहू ने जवाब देने की हिम्मत की तो हमारी पलटवार कहीं अधिक गंभीर होगा और हम अपने पास मौजूद मिसाइलों की एक और अधिक उन्नत श्रृंखला तैनात करेंगे. ईरान ने कहा कि अभी तो हमने केवल ट्रेलर दिखाया है. अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है.
Iran Israel War LIVE: ईरानी हमले के बाद अमेरिका ने क्या आदेश दिया
ईरान ने जैसे ही 200 मिसाइलों के साथ इजरायल पर हमला किया, अमेरिका भी पूरी तरह एक्टिव हो गया. दोस्त इजरायल को ईरानी मिसाइलों से बचाने के लिए अमेरिका ने अपनी सेना को बड़ा आदेश दिया. जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को ध्वस्त करने का आदेश दिया. जो बाइडन ने कहा कि इजरायल-ईरान युद्ध पर अमेरिका की पूरी नजर है. अमेरिका अपने दोस्त इजरायल के साथ पूरी तरह खड़ा है. ईरान के इजरायल पर हमले के बाद अब इस महाजंग में एक तरह से अमेरिका की सीधी एंट्री हो गई है.
Israel-Iran War LIVE: इजरायल और ईरान के बीच जंग से दुनिया की टेंशन बढ़ गई है. इजरायल और ईरान आमने-सामने से मिसाइल दागने लगे हैं. अब ईरान ने पलटवार किया है और हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का इजरायल से बदला लिया है. ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर रॉकेट-मिसाइल से अटैक कर तेल अवीव के आसमान को धुआं-धुआं कर दिया. ईरान ने इजरायल पर करीब 200 बैलेस्टिक-हाइपरसोनिक मिसाइलों की बरसात कर दी. इजरायल ने जिस बेस से नसरल्लाह को मारने के लिए एफ35 जेट्स को लॉन्च किया था, ईरान ने उसे भी ध्वस्त करने का दावा किया है. ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. ईरानी हमले के बाद इजरायल ने भी बदला लेने की कसम खाई है. तो चलिए जानते हैं ईरान-इजरायल जंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
[ad_2]
Source link