अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दल सोनभद्र के चोपन स्थित सिंदुरिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार पाल से मुलाकात कर छात्रों और उनके अभिभावकों की समस्या से अवगत कराया। दरअसल
प्राविधिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक के परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थियों के फेल होने से छात्रों के साथ अभिभावकों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। साथ ही 70 फीसदी विद्यार्थियों के ईयर बैक प्रत्येक सेमेस्टर एवं ब्रांच में लगे होने से हर कोई भौचका है। जिसमे विद्यार्थियों और उनके परिवारों में बहुत तनाव और चिंता देखने को मिल रही हों। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दल ने प्रिंसिपल से कहा हम समझते हैं कि परीक्षा में फेल होना एक सामान्य बात है, लेकिन दोबारा कॉपी चेक होने वाले शुल्क का बोझ गरीब विद्यार्थियों पर नहीं डाला जाना चाहिए। इसको लेकर पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सचिव उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के समक्ष मांगे रखते हुए कहा है कि दोबारा कॉपी चेक होने वाले शुल्क को पूरी तरह से माफ किया जाए। साथ ही परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए और छात्रओं को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक अलग सेल की स्थापना की जाए। इन समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने हेतु सचिव उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अभाविप कार्यकर्ताओं ने सिंदुरिया स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा और यह चेतावनी भी दिया की जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी विद्यार्थी को ऐसी परिस्थिति का सामना न करना पड़े। वही पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार पाल ने कहा आप सभी की मांग वाली ज्ञापन बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल के सचिव को प्रेषित कर दिया गया है, एक हफ्ते के अंदर इसका निष्कर्ष निकालने की बात कही गई।जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुननिर्माण के लक्ष्य को लेकर शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभाविप अपने स्थापना वर्ष से ही छात्रों की समस्याओं को लगातार उठाती रहती है। इस दौरान प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, अशीष अग्रहरी, जतिन पाण्डे, रमेश साहनी, हिमांशु तिवारी, शशांक पांडेय,श्याम पाठक, उज्ज्वल मौर्या, मुकुल एवं अन्य कार्यकर्ता और कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहें।