[ad_1]
केजरीवाल ने आप के पार्षदों के साथ मुलाकात की। इस बीच उन्होंने गीता का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सब दुखी हैं। इसमें प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा दुखी बताया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने निगम पार्षदों के साथ मुलाकात की। इस बीच उन्होंने गीता का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सब दुखी हैं। जिसको टिकट मिल गई, वो भी दुखी और जिसे नहीं मिली वो भी दुखी। टिकट से लड़कर जो चुनाव जीत गया, वो भी दुखी और जो हार गया वो भी। इस तरह केजरीवाल ने सभा में मुस्कुराते हुए पार्षदों से लेकर मंत्री-मुख्यमंत्रियों सहित पीएम तक का जिक्र किया। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा दुखी बताया। आइए जानते हैं कि केजरीवाल ने और क्या कहा कुछ कहा…
गीता के तजुर्वे को किया शेयर, बोले- यहां सब दुखी हैं
केजरीवाल जेल के दिनों में गीता पढ़ने के अपने तजुर्वे को शेयर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता पढ़ने से शांति मिलती है। और जब आप कठिन समय में होते हैं तो आपको समाधान भी मिलता है। इस बीच उन्होंने दुखी होने की बात छेड़ी और फिर उन्होंने पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सब दुखी हैं। जो जीत गया वो भी और जो हार गया वो भी। जिसे टिकट मिली वो भी और जिसे नहीं मिली वो भी। जो जीत गया है, वो सोच रहा है कि मुझे एमएलए की टिकट मिल जाए।
प्रधानमंत्री को बताया सबसे ज्यादा दुखी
फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि जो एमएलए हैं, वो सुखी हैं वो भी दुखी हैं। क्योंकि एमएलए सोचता है कि मैं मंत्री बन जाऊं। इस तरह उन्होंने कहा कि जितने मंत्री हैं, वो भी दुखी हैं। और जितने मुख्यमंत्री हैं, वो भी दुखी हैं। इसके बाद वे बोले कि प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा दुखी हैं। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को समझ में नहीं आ रहा है कि वो मुझे काबू में कैसे करें, जबकि केजरीवाल एक छोटा सा आदमी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी चीज लाइफ में खुशी है। बाकी सारी चीजें जरूरी नही हैं। लड़ते रहो, कभी ये नहीं है, कभी वो नहीं है…
[ad_2]
Source link