[ad_1]
साल 2019 और 2014 में इस सीट बीजेपी ही बाजी मार चुकी है। ऐसे में इस बार भी पार्टी को जीत का पूरा भरोसा है।
गुरुग्राम जिले की सोहना सीट भी काफी चर्चा में बनी हुई है। बीजेपी और जेएनजेपी यहां के प्रमुख दल हैं। यहां से निर्दलीय विधायक सुभाष बंसल पहले ही बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन दे चुके हैं। सोहना में मुख्य तौर पर गुर्जर, मेव, अहीर, राजपूत और जाट समुदाय का दबदबा है। साल 2019 और 2014 में इस सीट बीजेपी ही बाजी मार चुकी है। ऐसे में इस बार भी पार्टी को जीत का पूरा भरोसा है।
Sohna Election Result 10.29 am: दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के तेजपाल तंवर की बढ़त बरकरार
सोहना में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के तेजपाल तंवर को 6911 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राहताश खटाना है जिन्हें 4023 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र भड़ाना को 1166 वोट मिले हैं।
Sohna Election Result 9.55 am: सोहना में तेजपाल तंवर 2888 वोटों से आगे
सोहना में बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल तंवर 2888 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 6911 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रोहतास सिंह को अब तक 4023 वोट मिले हैं।
Sohna Election Result 9.30 am: सोहना विधानसभा से बीजेपी के तेजपाल तंवर आगे
सोहना में बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल तंवर 1248 वोटों से आगे चल रहे हैं। तंवर को अब तक कुल 3307 वोट मिले हैं।
Sohna Election Result 8.18: कुछ ही देर में आने वाला है पहला रुझान
गुरुग्राम जिले की सोहना विधानसभा सीट पर पहला रुझान कुछ ही देर में आने वाला है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है।
Sohna Election Result 8.00: शुरू हुई वोटों की गिनती
सोहना विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे।
इस सीट से बीजेपी ने बार मौजूदा विधायक संजय सिंह के टिकट को काटते हुए तेजपाल तंवर को मौका दिया है। तंवर भी इस सीट से 2014 से 2019 तक विधायक रह चुके हैं। ऐसे में पार्टी ने फिर एक बार उन पर भरोसा जताया है। इस सीट से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। ऐसे में बीजेपी एक बार फिर जीत हासिल कर पाती है या नहीं देखना होगा।
पिछले चुनाव नतीजे
साल 2019 में बीजेपी के संजय सिंह ने 59117 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। दूसरे पायदान पर जेजेपी के रोहतास सिंह थे जिन्हें 46,664 वोट मिले थे। इसके बाद तीसरे नबंर पर बीएसपी उम्मीदवार जावेद अहमद थे। 2014 में बीजेपी के तेजपाल तवर ने 53,797 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर आईएनएलडी के किशोर यादव थे जिन्हें 29250 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार जावेद अहमद थे।
[ad_2]
Source link