[ad_1]
भिवाड़ी जिला पुलिस की साइबर सेल में तैनात सात पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से जिला कप्तान की लोकेशन निकाल रहे थे। एसपी भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रयी को जब इस की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस मुख्यालय में सीनियर ऑफिसर को इस की जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय ने
.
एक सीनियर आईपीएस ने बताया कि इस तरह की हरकत साइबर सैल में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई वह अपराध की श्रेणी में आता हैं। जिले के कप्तान की लोकेशन लेन आखिर यह पुलिसकर्मी क्यों चाहते ते और लोकेशन लेकर यह किसे दे रहे थे इस की जांच शुरू कर दी गई हैं। इस सम्बंध में एक एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से इस केस की मॉनिटरिंग कराई जा रही हैं। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने इस केस की जानकारी मुख्यालय में दी जिस पर के बाद एक्शन किया गया। सस्पेंड किए गए साइबर सेल इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार। कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहताश को निलंबित कर दिया गया।
कई सवाल जिन का जवाब जानना है इन सात पुलिसकर्मियों से
1.सस्पेंड पुलिसकर्मी किस की मंजूरी,आदेश,दबाव में एसपी की निकाल रहे थे लोकेशन?
2.आखिर किस ने दिये एसपी की लोकेशन निकालने के पुलिसकर्मियों को आदेश?
3.सात पुलिसकर्मी संगठित होकर अपने एसपी की लोकेशन का क्या करना चाह रहे थे?
4.साइबर सेल इंचार्ज से लेकर कांस्टेबल 24 घंटे क्यों ले रहे थे एसपी की लोकेशन?
5.एसपी की लोकेशन इन पुलिसकर्मियों ने आखिर दी किसे ?
[ad_2]
Source link