[ad_1]
मेवाड़ के अराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ जी के भण्डार से निकली राशि का पांच राउंड में काउंटिंग पूरी की गई।
मेवाड़ के अराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ जी के भण्डार से निकली राशि का पांच राउंड में काउंटिंग पूरी की गई। पांचवे राउंड में 30 लाख 30 हजार 53 रुपयों की गिनती की गई। वहीं, पांचों राउंड में 13 करोड़ 34 लाख 79 हजार 553 रुपयों की गिनती हुई है। इसके अ
.
सोने-चांदी का भी हुआ तौल।
दो दिन नहीं हुई थी काउंटिंग
मंडफिया स्थित कृष्णाधाम श्री सांवलिया जी में 1 अक्टूबर को चतुर्दशी के मासिक मेले के साथ भंडारा खोला गया था। पहले दिन 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपयों की काउंटिग हुई थी। 2 अक्टूबर को अमावस्या और 3 अक्टूबर को नवरात्रि घट स्थापना पर कोई भी काउंटिंग नहीं की गई थी। फिर 4 अक्टूबर को दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 3 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपए मिले। 5 अक्टूबर को तीसरे राउंड की गिनती हुई। इस राउंड में 2 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए की गिनती हो पाई। 6 अक्टूबर को भी गिनती हुई लेकिन बैंक बंद होने के कारण उसकी प्रोपर जानकारी नहीं दी गई। 7 अक्टूबर को 30 लाख 30 हजार 53 रुपयों की गिनती के साथ पांच राउंड में गिनती पूरी की गई। हालांकि चिल्लारों की गिनती अभी भी बाकी है, जो बाद में की जाएगी। भंडारे से निकली राशि का कुल अब तक 13 करोड़ 34 लाख 79 हजार 553 रुपयों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है।
88 किलो चांदी की हुई प्राप्ति
इधर, भेंट कक्ष में जमा राशि, ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से 3 करोड़ 63 लाख 1 हजार 373 रुपयों की प्राप्ति हुई है। जिसके बाद कुल 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रुपए प्राप्त हो चूके है। इसके अलावा सोने चांदी का भी तौल हुआ है। भंडार से 862 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, भेंट कक्ष से 195 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है। जबकि भंडार से 36 किलो 15 ग्राम चांदी और भेंट कक्ष से 52 किलो 662 ग्राम चांदी मिली है। यानी कुल 1057 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 812 ग्राम चांदी मिली है। गिनती के दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी 2 नन्द किशोर टेलर, संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link