[ad_1]
झुंझुनूं का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव शुरू हुआ।
गरबा महोत्सव में डांडिया धुनों पर आए लोगों ने जमकर डांडिया खनकाए। पूरा ग्राउंड डांडियों की खनक से गूंज उठा। वहीं लोगों ने एक से बढ़कर एक लाजवाब जायके का भी लुत्फ लिया। गरबा महोत्सव में राजस्थान के अलग-अलग शहरों के फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं।
.
झुंझुनू स्थित पीरू सिंह सर्किल स्कूल में सोमवार शाम से दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2024 की शुरुआत हो गई है। लोग गरबा-डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। हजारों लोगों ने पूरे जोश के साथ गरबा का जश्न मनाया। जमकर डांडिया खेला। देर रात तक म्यूजिक पर थिरकते रहे। आसपास का क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। गरबा महोत्सव तीन दिन तक चलेगा। ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। गरबा महोत्सव में अलग अलग खाने-पीने की अलग अलग स्टॉल भी लगाई गई है।
म्यूजिक की धुन पर हजारों लोग एक साथ झूमे।
अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं
गरबा महोत्सव अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को इनाम दिया गया। बेस्ट कपल, बेस्ट किड बॉय डांस, बेस्ट किड गर्ल डांस, बेस्ट ड्रेस मेल, बेस्ट ड्रेस फीमेल आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। गरबा महोत्सव में एक अनोखी पहल मानव सेवा समिति की संरक्षक सरोज कुल्हरी, गीतांजलि ज्वैलर्स (शिवकरण जानू), नवरंग आशियाना रेजीडेंसी, न्यू आनंद ज्वैलर्स, ढूकिया हॉस्पिटल, टीकेएन फायर एंड सेफ्टी, कैलाश केसरी हॉस्पिटल, आधार क्लासेज सहयोगी संस्थान हैं। मुस्कान फ्लेक्स झुंझुनूं ब्रांडिंग सहयोगी हैं।
तीन दिन तक चलेगा महोत्सव।
यहां से ले सकते है पास
शिरकत करने के लिए कपल व फैमिली प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है। यह पास रोड नंबर एक स्थित गीतांजलि ज्वैलर्स, न्यू आनंद ज्वैलर्स, गांधी चौक नेहरू मार्केट स्थित आनंद ज्वैलर्स, मंडावा रोड गणपति नगर स्थित ढूकिया हॉस्पिटल, न्यू प्राइवेट बस स्टैंड पंचदेव सर्किल के निकट स्थित झुंझुनूं हॉस्पिटल, चूरू रोड हाउसिंग बोर्ड स्थित आधार क्लासेज, रोड नंबर एक पर गोल्डन टावर में प्राइम एडवरटाइजिंग (गीतांजली साड़ीज), केके मार्केट हवाई पट्टी सर्किल स्थित निहारिका पब्लिसिटी, रेलवे स्टेशन के निकट गली में स्थित मुस्कान फ्लेक्स, एनएमटी कॉलेज के सामने स्थित लाइफ केयर मेडिकल एनएस एंटरप्राइजेज से प्राप्त किए जा सकते हैं।
ताल से ताल मिलाकर गरबे की धुन पर नाचते दिखे।
गरबा में बने सर्किल में युवतियां ग्रुप में गानों पर थिरकती नजर आईं।
गरबा महोत्सव के पहले दिन ही झुंझुनूं के कोने कोने से लोग शामिल हुए।
गरबे में लोगों ने पारंपरिक, राजस्थानी और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया।
[ad_2]
Source link