[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा।
नूंह में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। पुन्हाना में सबसे कम 14 राउंड होंगे
.
प्रत्येक टेबल पर एक बार में एक ईवीएम को ओपन करते हुए मतगणना का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र में दो और टेबल लगाई गई हैं, जिन पर एक पोस्टल बैलेट के लिए तथा एक ईटीपीबीएस से प्राप्त वोटो की गिनती की जाएगी।
फिरोजपुर झिरका सबसे अधिक राउंड
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र में के लिए 14 टेबलों पर 15 राउंड में मतगणना होगी। इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका के लिए 14 टेबलें लगाई गई, जिस पर 19 राउंड में मतगणना होगी।
पुन्हाना में सबसे कम राउंड में होगी मतगणना
पुन्हाना के लिए 14 टेबल लगाई गई, जिस पर 14 राउंड में मतगणना का कार्य होगा। एक टेबल पर मतगणना स्टाफ के रूप में तीन कर्मचारी नियुक्त रहेंगे, जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइज़र, एक काउंटिंग असिस्टेंट व एक माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link