[ad_1]
हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही एग्जिट पोल सामने आए तो कांग्रेस में खुशी की लहर है। तमाम एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। अगर एग्जिट पोल पर यकीन करें तो 10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस का सूखा खत्म होने को है। हालांकि मतगणना से पहले ही कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया है। प्रसिद्ध मातूराम की जलेबी का ऑर्डर दे दिया है। ये वही जलेबी है, जिसका राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान मंच पर स्वाद चखा था और जमकर तारीफ की थी। जलेबी को लेकर तब सीएम नायब सिंह सैनी ने तंज भी कसा था। अब पलटवार करते हुए दिग्गज कांग्रेसी दीपेंद्र हुड्डा ने सैनी को संदेश देते हुए कहा कि आपके पास भी रात आठ बजे के बाद जलेबी भिजवाएंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जलेबियों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी सभाएं करने से कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल गांधी को हरियाणा के चुनाव में किसी ने तवज्जो भी नहीं दी। उनको किसी ने गाड़ी में जलेबी का एक डिब्बा पकड़ा दिया। वे जलेबियां देखकर हैरान हो गए कि इतनी बड़ी जलेबी भी यहां बनती है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा है- नायब जी, आप चिंता ना करें। राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हम कांग्रेस की सरकार बनाकर उसी गोहाना के जलेब का डिब्बा आपके पास भी याद से रात आठ बजे के आसपास जरूर भिजवाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने राज्य की बेरोजगारी पर भाजपा को लपेटते हुए कहा था कि रोजगार की संभावना कहीं भी और कैसे भी हो सकती है, लेकिन भाजपा ने कभी रोजगार को प्राथमिकता दी ही नहीं।
राहुल गांधी ने मंच पर खाई थी मातूराम की जलेबी
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मातू राम की बड़ी जलेबियों का डिब्बा भेंट किया था। राहुल गांधी ने मंच से ही इन जलेबियों के स्वाद की सराहना की और इनके निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की। राहुल गांधी ने मंच से जब इन जलेबियों के किसी बड़े कारखाने में तैयार किए जाने, हजारों लोगों को रोजगार मिलने और देश-विदेश में निर्यात करने पर फोकस किया तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया। राहुल गांधी के चर्चा करने के बाद इंटरनेट मीडिया पर कई ऐसी फोटो ट्रोल हुई, जिसमें जलेबियां किसी फैक्ट्री में मशीन से बन रही हैं और काफी लोग इस फैक्टरी में काम कर रहे हैं। कुछ जलेबियां खेतों में फसल के स्थान पर उगाई दिखाई गई हैं तो कुछ बूंदी के दाने प्लेट में रखे दिखाए गए, जिनके माध्यम से कहा जा रहा है कि जलेबियों का बीज तैयार हो गया और अब पेड़ पर या खेतों में जलेबियों की खेती हुआ करेगी।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं जलेबियों की चर्चा
गोहाना में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए मातू राम की जलेबी का जिक्र किया था। विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मोदी ने तब कहा था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो उनके पास पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने का फार्मूला है। उनसे पूछिए कि क्या प्रधानमंत्री का पद हमारी मातू राम की जलेबी है?
रिपोर्ट: मोनी देवी
[ad_2]
Source link