[ad_1]
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र पंचप्रण पर कड़ा पलटवार किया है। सीएम ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना पूरे देश में समय की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से मंईयां सम्मान में 1100 रुपये जोड़े और आजीवन पैसे देने का लिखित संकल्प ले।
हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा, यह कितना हास्यास्पद है कि झारखंड में महिलाओं को 2100 देने की बात करने वाली भाजपा की ओडिशा सरकार मात्र 830 रुपये महीना केवल पांच सालों के लिए दे रही है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने घोषणा की कि वहां के हर परिवार की एक महिला को ही -मां- योजना का लाभ देगी। मध्यप्रदेश में 1000 रुपये जो अब शर्तों सहित 1250 रुपये देने की बात भाजपा ने की है। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा, केंद्र को देश के हर राज्य की हर बहन को 2500 रुपये भेजने की योजना जल्द लागू करें। वरना यह झूठों का जुमला फेंकना, बहनों के बीच भेद करना बंद करें।
भाजपा के ‘पंचप्रण’ पर सीएम का कड़ा पलटवार
भाजपा ने चुनाव को लेकर पांच प्रण जारी किया है, जिसमें एक गोगो दीदी योजना के तहत भाजपा की सरकार बनने पर महिलाओं को 11 तारीख को 2100 देने का वादा किया गया है। सीएम ने कहा कि भाजपा को लगता है कि झूठे फॉर्म भरवा कर ठगने में वह सफल हो जाएगी। भाजपा कहती है कि वह 2100 देगी, पर बताए कि उनकी ओडिशा में सरकार महिलाओं को कितना पैसा दे रही है?
झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ लौटाए केंद्र
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के जरिए पीएम मोदी से रविवार को यह मांग भी दोहराई कि केंद्रीय कोल कंपनियों पर झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये लौटाया जाए। क्योंकि अब सुप्रीम कोर्ट से आदेश भी है। केंद्र ने राशि दी तो हम झारखंड की 18 से 50 वर्ष तक की हर झारखंडी बहन को इसी माह से अगली किस्त के रूप में 2500 रुपये प्रतिमाह भेजना शुरू कर देंगे। वह भी बिना किसी शर्त के। केंद्र ने बकाया दिया तो राज्य की हर महिला के खाते में हम 3-3 लाख भेज सकते हैं। उन्होंने लिखा कि बकाया तो लेकर ही रहेंगे।
[ad_2]
Source link