[ad_1]
नई दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रविवार रात रामलीला पांडाल में 20 वर्षीय आर्यन उर्फ वीरू की करंट लगने से मौत हो गई। वह एलसीडी की मरम्मत के लिए आया था। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां…
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता आनंद विहार इलाके में रविवार रात रामलीला पांडाल में इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। वह पांडाल में लगी एलसीडी की मरम्मत करने के लिए वहां आया था लेकिन करंट की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान मंडोली निवासी 20 वर्षीय आर्यन उर्फ वीरू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में स्थित श्री हनुमंत रामलीला पांडाल से थाने में एक व्यक्ति को करंट लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल डॉ हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जीटीबी अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि पांडाल में लगी कुछ एलसीडी में तकनीकि समस्या थी जिसे सही करने के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया था। वह समस्या को ठीक करने के लिए एलसीडी में काम कर रहा था कि तभी अचानक उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही अचेत हो गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस व अस्पताल को दी गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हर संभावित कोण से जांच कर रही है। इसके अलावा तकनीकि टीम की मदद से तकनीकि स्तर पर भी समस्या को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link