[ad_1]
झारखंड के गढ़वा में मेराल थाना अंतर्गत एनएच 75 पर बाना महुआ गांव के पास पुलिस-पब्लिक के बीच देर शाम झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी दीपक कुमार पांडेय ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। झड़प के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, ग्रामीणों के आरोप है कि पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट की।
एसपी ने बताया कि मेराल पुलिस गश्ती पर निकली थी। उसी क्रम में बाना महुआ में एक युवक के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई। उसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। उसी दौरान नगर ऊंटारी की ओर जा रहे सांसद वीडी राम को भी आक्रोशित लोगों ने रोक दिया। उसके बाद सांसद को वापस लौटना पड़ा। सूचना पर पहुंची मेराल पुलिस लोगों को समझाने में असफल रही। उसके बाद सूचना पर एसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाकर जाम हटवाया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाना महुआ स्थित एक गुमटी के पास उमेश उरांव, दीपक उरांव, रघुनाथ सहित अन्य युवक बैठकर एनएच 75 फोरलेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान में आ रही परेशानियों पर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान गश्ती में एसआई रवि कुमार पहुंचे। वहां रोक कर पूछताछ करने लगे। उसी क्रम में दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। उसी दौरान पुलिस ने एक युवक की पिटाई कर दी।
उस दौरान शोर सुनकर गांव के लोग भी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। उसके बाद सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। एसपी के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया।
[ad_2]
Source link