[ad_1]
जेसीबी से खुदाई कर व्यक्ति की तलाश करते हुए।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में गांव बिठमड़ा में 4 अक्टूबर को खेतों में कुई खुदाई करते समय लगभग 52 फुट नीचे मिट्टी में दबा मजदूर 4 दिन बाद भी नहीं निकाला जा सका और बार-बार मिट्टी गिरने से राहत एवं बचाव कार्य बाधित हो रहा है।
.
मजदूरों ने 52 फीट गहरी की खुदाई
गांव बिठमड़ा में एक किसान द्वारा अपने खेत में टयूबवेल लगाया हुआ था और उसकी लगभग 50 से 60 फुट की गहराई पर पाइप खराब हो गई थी। जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने पंजाब के गांव गुलरवाला से मजदूरों को बुलाया था। चार मजदूर टयूबवेल के पाइप के साथ-साथ 4 फीट चौड़ाई की कुई खुदाई कर रहे थे। 4 अक्टूबर को मजदूरों ने लगभग 52 फीट गहरी कोई खोदी थी।
खुदाई के दौरान लगी ग्रामीणों की भीड़।
अचानक धंस गई मिट्टी
इस दौरान रमेश नामक मजदूर खुदाई कर रहा था, तीन मजदूर ऊपर लगे हुए थे। सांय 6 बजे अचानक से मिट्टी धंस गई और साथ ही ऊपर से मिट्टी गिर गई। जिससे 50 फीट नीचे कार्य में लगा मजदूर रमेश मिट्टी के नीचे दब गया। जिसकी सूचना प्रशासन ग्रामीणों को दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और 4 अक्टूबर रात्रि को ही बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया।
व्यक्ति की तलाश करती एनडीआरएफ टीम।
जेसीबी से खुदाई में नहीं मिली सफलता
शुरुआत में जेसीबी मशीनों से खुदाई कार्य शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद पोकलेन मशीनों को खुदाई के लिए लगाया। वहीं गुड़गांव से एनडीआरएफ टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। 5 अक्टूबर को जब खुदाई कार्य कर रहे थे, तो मिट्टी गिर गई और राहत कार्य बाधित हो गया। उसके बाद फिर लगभग 80 फीट चौड़ाई के हिसाब से खुदाई कार्य शुरू किया गया।
खुदाई के दौरान काम करते हुए टीम।
4 पोकलेन मशीनों को कार्य में लगाया
चार पोकलेन मशीनों को खुदाई कार्य में लगाया गया। वहां से पेड़ पौधों व बिजली के खंभों को हटाया। 6 अक्टूबर सांय को लगभग 45 फीट गहराई तक गड्ढा खोद लिया गया था और सबको लग रहा था कि अब मिट्टी में दबे मजदूर को निकाल लिया जाएगा, लेकिन अचानक ऊपर से मिट्टी गिर गई और लगभग 6-7 फुट मिट्टी का दोबारा से वहां पर भराव हो गया। जिस कारण राहत एवं बचाव कार्य फिर बंद करना पड़ा।
सोमवार को फिर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। मजदूर को दबे हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बाहर निकालने में सफलता हासिल नहीं हो पाई है।
[ad_2]
Source link