[ad_1]
नवरात्रि के अवसर पर शहरभर में गरबा की धूम।
शारदीय नवरात्रि पर गरबा पांडालों में मस्ती का माहोल है। माता की आराधना और भक्ति के बाद देर रात तक गुजराती गरबा की धुनों पर महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियों के साथ ही बच्चे कदम से कदम मिलाकर थिरक रहे हैं। वहीं, पांडाल में आकर्षक रोशनी लोगों को अपनी ओर
.
शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्ति, आराधना के साथ ही गरबा की धूम मची है। जिले के निठाउवा आशापुरा माता धाम, आसपुर विजवामाता शाम, गलियाकोट शीतला माता मंदिर, नवलशयम चामुंडा माता मंदिर समेत देवीय मंदिर, शक्ति पीठ पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चल रहे है। भक्तों की ओर से माता के दर्शनों के बाद अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, रात होते ही गरबा पांडालों में लोगो की भीड़ जमने लगी है। गरबा पांडाल में रंग बिरंगी रोशनी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
नवरात्र के अवसर पर गरबा में थिरके भक्तों के कदम।
शहर के शास्त्री कॉलोनी में लाल माता मंदिर में माताजी का आकर्षक श्रृंगार के बाद महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद गुजराती गरबा की धुनों पर लोगो के हाथ और कदम से कदम मिलाकर नाच रहे है। डांडिया की खनक देर रात तक सुनाई दे रही है। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू कॉलोनी माताजी मंदिर, फोज का बडला, सोनिया चोक, माणक चोक, दर्जीवाड़ा, मोची बाजार, भोईवाड़ा समेत कई जगहों पर गरबा को लेकर उत्सव का माहौल है।
[ad_2]
Source link