[ad_1]
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग के सोनुवा रेलवे स्टेशन के आउटडोर के पास फिर से शनिवार रात को थर्ड लाइन ज्वाइंट प्वाइंट संख्या 101ए व 101बी ज्वाइंट प्वाइंट पर पत्थर रखा गया। पटरी पर पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मियों ने समय रहते ज्वाइंट प्वाइंट पर रखे पत्थर को देख लिया। इसके बाद आनन-फानन में थर्ड लाइन समेत मेन अप व डाउन लाइन में रेल परिचालन बंद कर दी गई। घटना शनिवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट की बतायी जा रही है।
मच गई अफरा-तफरी
सोनुवा स्टेशन के आउटडोर में फिर से ज्वाइंट प्वाइंट पर पत्थर रखे जाने की सूचना से चक्रधरपुर रेल मंडल में अफरा-तफरी मच गई। रात में ही मंडल मुख्यालय से आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व रेल ट्रैक की जांच की। इस बीच थर्ड लाइन समेत अप व डाउन मेन लाइन पर शनिवार रात 9.45 से 10.05 बजे तक रेल परिचालन ठप रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने ज्वाइंट प्वाइंट पर रखे पत्थर हो हटाया।
एक हफ्ते में दो बार ऐसी घटना
इसके बाद रेल परिचालन चालू कर दिया गया। आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है। एक सप्ताह के भीतर दो बार घटना होने पर अब स्पेशल टीम पटरी व ज्वाइंट प्वाइंट की निगरानी करेगी। ज्ञात हो कि विगत मंगलवार रात को भी सोनुवा स्टेशन के आउटडोर के पास डाउन मेन लाइन व थर्ड लाइन ज्वाइंट प्वाइंट संख्या 102ए व 103 पर पत्थर रख दिया गया था।
एक सप्ताह के भीतर इस तरह का यह दूसरा मामला है। घटनास्थल सोनुवा-कुईड़ा सड़क के पास होने के कारण घटना नक्सलियों द्वारा किये जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, रेलवे पुलिस घटना को लेकर शरारती तत्वों की करतूत बता रही है। शरारती तत्वों की मंशा ट्रेनों को बेपटरी करने की थी, लेकिन, रेलवे कर्मियों की सजगता तो एक बड़ी घटना टल गयी।
[ad_2]
Source link