[ad_1]
भिंड शहर के बायपास पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एडीएम एलके पांडेय की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली। यहां अतिक्रमण कर एमजेएस कॉलेज के सामने सरकारी जगह पर करीब दो दर्जन(24) से ज्यादा अस्थाई दुकानें बन गई थी। यहां लोग स्थायी दुकानें तैया
.
दरअसल भिंड में एमजेएस कॉलेज के सामने जल संसाधन विभाग की नहर की जगह पर कुछ लोग लगातार लंबे समय से अतिक्रमण करके दुकान तैयार करते जा रहे थे। यहां अतिक्रमणकारी अपना व्यापार कर रहे थे। ऐसे में भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव और एडीएम पांडेय ने नगर पालिका का मदाखलत दस्ता बुलाया। इसके बाद यहां पर दुकानों का सामान समेटना शुरू कर दिया। कुछ दुकानों का सामान समेटा तो कुछ दुकानदारों ने प्रशासनिक अफसर से समय मांगा, जिस पर उन्हें मोहलत दी गई।
दुकानदारों का सामान समेटकर ले जाते नगरपालिका कर्मचारी।
बिजली कर्मियों को बुलाकर कनेक्शन कटवाए
इन दुकानदारों द्वारा जहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके अस्थाई दुकानें बना रखी थी। वही उनके द्वारा कटिया डालकर अवैध बिजली जलाई जा रही थी। यह सब देख कलेक्टर श्रीवास्तव ने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन को फोन पर सूचना दी और कनेक्शन कटवाए जाने को लेकर बिजली कंपनी की एफओसी टीम बुलाई। इसके बाद बिजली के अवैध कनेक्शन को कटवाया।
इस दौरान मौजूद नपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया कि यहां कुछ लोगों का सामान जब्त किया गया है और जल्द दुकान हटाने की मोहलत दी गई है।
[ad_2]
Source link