[ad_1]
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां परिवार द्वारा प्रेमी से शादी करने से मना करने पर लड़की अपनों के ही खून की प्यासी हो गई. लड़की ने परिवार के 13 सदस्यों की जान ले ली. इनमें उसके मां-बाप भी शामिल थे. </p>
<p style="text-align: justify;">मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. पुलसि ने लव मैरिज से मना करने अपने परिवार के 13 सदस्यों की हत्या करने के आरोप में लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. <br /><br /><strong>प्रेमी के साथ रची साजिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने मुताबिक, लड़की के परिजन उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर पूरे परिवार की हत्या करने का प्लान बनाया. पुलिस ने बताया कि ये मौतें 19 अगस्त को खैरपुर के निकट हैबत खान ब्रोही गांव में हुईं. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया, लड़की उस समय नाराज हो गई जब उसके परिवार ने उसे उसकी पसंद के लड़के से शादी करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों को जहर देने की साजिश रची.<br /><br /><strong>आटे में मिलाया जहर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इनायत शाह ने कहा, ‘‘खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की मौत हो गई. जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो सामने आया कि इन लोगों की मौत जहरीले खाने से हुई है.’’</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि बेटी और उसके प्रेमी ने घर में रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिला दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">शाह ने कहा, ‘‘लड़की गुस्से में थी क्योंकि उसका परिवार उसकी पसंद के लड़के से उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से गेहूं में जहर मिलाने की बात स्वीकार की है.’’</p>
<p style="text-align: justify;"><em><a href="https://www.abplive.com/news/world/zakir-naik-said-if-you-die-in-pakistan-chances-to-go-paradise-in-100-more-than-america-2798556"><strong> पाकिस्तान से सीधा पहुंचोगे जन्नत, जाकिर नाइक ने किससे कहा? वायरल हुआ वीडियो</strong></a></em></p>
[ad_2]
Source link