[ad_1]
नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार रात बुडेरा थाना पुलिस ने दुर्गा पंडालों में जाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने महिलाओं को थाने का फोन नंबर देकर किसी भी तरह की घटना
.
नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान
दरअसल, बीते दिनों भोपाल, जबलपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई है। इसके अलावा जिले में पिछले कुछ दिनों से नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है।
पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों को दिए सुरक्षा टिप्स
बुडेरा थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि आज रात दुर्गा पंडालों में जाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने गुड टच-बेड टच, साइबर फ्रॉड और छेड़छाड़ की घटनाओं से बचने के उपाय बताए। पंडाल में मौजूद महिलाओं और बच्चियों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट बांटे।
हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट बांटे
थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि अपनी दैनिक जीवन की घरेलू जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक ना करें। इसके अलावा अभिभावक समय-समय पर अपने बच्चों से संवाद स्थापित कर स्कूलों में होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा जरूर करें। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों से कहा कि किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।
[ad_2]
Source link