[ad_1]
जावद बदमाशों की ओर से घर में बिखेरा गया सामान।
भास्कर न्यूज | अदवास सलूंबर थाना क्षेत्र के जावद गांव में शनिवार रात 10 बजे ही चोरी की घटना हो गई। इस दौरान अपराधी वारदात कर फरार हो गए। गांव में पिछले चार माह से हो रही चोरी की घटनाओं से लग रहा है कि चोर चुस्त और पुलिस मस्त है। क्षेत्र के ग्रामीणों
.
करीब एक घंटा और 40 मिनट बाद देवेंद्र सिंह का छोटा भाई हिम्मत सिंह घर को संभालने आता है। घर के अंदर रखी हुई तलवार दरवाजे के पास और घर के अलमारी और पेटियों के ताले टूटे मिलकर सामान बिखरा हुआ देखकर चौंक गया। इसकी जानकारी उसने अपने बड़े भाई को दी और पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही सलूंबर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने बताया कि 10 तोला सोना, आधा किलो चांदी और करीब 35000 रुपए नकद लेकर अपराधी फरार हो गए।
इसी घर से करीब 100 मीटर दूर एक और घर का ताला तोड़कर 2000 हजार रुपए नकद लेकर अपराधी फरार हो गए। थाना प्रभारी मनीष कुमार खोईवाल ने बताया कि जावद चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह व अन्य जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। मौके से फिंगरप्रिंट लिए गए। चार माह में कई वारदातें, नहीं हुआ खुलासा : चार माह पहले गांव के किरण व्यवसाय, ओनाड सिंह के घर में रात को करीब 12 बजे 5 लाख रुपए की चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया।
इसके 15 दिन बाद गांव के देवीलाल कुमार, दलपत सिंह और भीम सिंह कर्णावत के घर पर चोरी की वारदात हुई। 16 अगस्त को निकटवर्ती मिन्दुड़ा गांव के देवी सिंह के घर में 25 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई। ग्रामीण लगातार पुलिस प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ।
^घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को मौके पर भेजा और चोरियों की गहन जांच करवा कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
– राजेश कुमार यादव, एसपी
[ad_2]
Source link