[ad_1]
फरीदाबाद जिले के मलेरना रोड पर स्थित डीएसएल रबर कंपनी में आज भीषण आग लग गई। जिससे कंपनी मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के ढाई घंटे देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
.
फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी मालिक के दोस्त मनोज अग्रवाल ने बताया कि घटना देर शाम लगभग साढे 4 बजे की है। कंपनी में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग ढाई घंटे लेट पहुंची। जिसके चलते कंपनी में रखा माल पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में रबड़ का माल बनाया जाता है। जिसका कुछ स्क्रैप रबर कंपनी में ही रखा हुआ था। जिसमें लगता है किसी शरारती तत्व ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दी और आग लग गई।
आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम।
रविवार के चलते बंद थी फैक्ट्री
मनोज ने बताया की रविवार का दिन है। जिसके चलते फैक्ट्री बंद थी। इस वजह से फिलहाल किसी के झुलसने या जलने की कोई घटना नहीं घटी। अगर छुट्टी का दिन ना होता तो शायद कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी।
मनोज अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के चलते कंपनी मालिक को लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर आ जाती तो शायद इतना बड़ा नुकसान ना होता । उन्होंने पुलिस मामले की जांच करने की मांग की है।
आदर्श नगर थाना के SHO अजीत ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने अपनी टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया। अभी तक आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और अभी लगभग आग पर काबू पाने में आधे पौने घंटे का समय और लग सकता है।
[ad_2]
Source link