[ad_1]
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवराज हंस
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे समाप्त हो गई। इस बार प्रदेश में 67.90% मतदान हुआ है, वहीं कैथल जिले की अगर बात करें तो 72.36 फिसदी वोटरों ने इस बार अपने मत का प्रयोग किया है। कैथल जिले में 4 विधानसभा की सीटे
.
चुनाव प्रचार की भागदौड़ व थकान के बाद रविवार का दिन प्रत्याशियों के लिए थोड़ा आरामदायक रहा। लंबे अंतराल के बाद उन्होंने घर पर चाय-नाश्ता लिया और फिर परिवार के साथ खाना खाया। इसी कड़ी में गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने अपने समर्थकों के साथ बैठक ली और जीत का गुणा भाग किया। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने जीत पक्की का दावा किया और आने वाली 8 अक्टूबर को समय से पहले दीपावली मनाने की बात कही।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भले ही चुनावी शोर थम गया है, लेकिन अब हर जगह चुनावी नतीजों का शोर सुनाई देने लगा है। हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि इस बार इनके हल्के का विधायक कौन बनेगा ? उम्मीदवार भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में हुए मतदान का गुणा भाग करने में लग गए हैं, चाय की चुस्की के साथ किस गांव से वोट अधिक आएंगे और कहां पर उनकी स्थिति कमजोर रही इसकी चर्चा की जा रही है। विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में गुहला की सीट को कांग्रेस के पाले में दिखाया जा रहा है, अपनी जीत को लेकर देवेंद्र हंस पूरी तरह से उत्साहित दिख रहे हैं, उनके कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मगर ये 8 अक्टूबर को नतीजे आने से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल सभी को परिणाम का इंतजार है।
[ad_2]
Source link