[ad_1]
पाली के नया गांव रोड स्थित बीआर बिड़ला स्कूल में रविवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी देते अतिथि।
सेंट्रल एकेडमी स्कूल पाली के तत्वाधान में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को शहर के नया गांव रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बीआर बिड़ला स्कूल कैंपस
.
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्या शर्मिला भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की महापौर रेखा-राकेश भाटी मौजूद रही। अपने संबोधन में कहा कि बांगड़ स्टेडियम की छत को सांसद एवं विधायक कोष से निर्माण करवाया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को कोई दुविधा ना हो। इसके साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी खेल को जीतने की भावना से खेलता है वह हमेशा बुलंदियों को छूता है।
प्रतियोगिता सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मदन पंवार ने कहा कि यह प्रतियोगिता अपने आप में विशिष्ट रही। जिसमें किसी भी टीम के द्वारा किसी भी निर्णय के विरूद्ध विरोध दर्ज नहीं करवाया। यह प्रतियोगिता निष्पक्ष एवं बेदाग रही। उन्होंने इस प्रतियोगिता में पिछले 10 वर्षों के बाद टीम इवेंट में पाली के तृतीय स्थान एवं लगभग 17 वर्षों के बाद छात्र एकल वर्ग में पाली के चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने बीकानेर निदेशालय से आए हुए चयनकर्ताओं एवं निर्णायकों का प्रतियोगिता को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आभार व्यक्त किया। एकेडमिक गवर्नर अरुण उपाध्याय का इस आयोजन के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया।
सेंट्रल एकेडमी के अरविंद देराश्री ने बताया कि समापन समारोह में यशपाल सिंह कुम्पावत, चैयरमेन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन, पूर्व अतिरिक्त निदेशक शिव प्रसाद परिहार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कर्मचंदानी, एसीबीईओ धर्मेंद्र पालरिया, जिला खेल प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार चरनाल, श्याम सिंह लखावत, छैलेंद्र सिंह राठौड़ व राजूराम का एकेडमी की तरफ से स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष नवंबर में सेवानिवृत होने जा रहे जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार का विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर सुरेशचंद शर्मा, शिवराम, रविंद्रसिंह, इन्द्रसिंह पिलोवनी, विक्रमसिंह परिहार, शक्ति सिंह, रामेश्वरी सोमनानी, रेखा कुमावत, वर्षा जोशी, सोनाराम तंवर, सुरेश कुमार सीरवी, मनोज कुमार तथा सेंट्रल एकेडमी के शशिकांत शर्मा, महेश सिंदल, हर्षित अरोड़ा, भवानी बालवंशी, संगीता शर्मा, अनुष्का गौड़, राशि जैन, भाग्यलक्ष्मी वैष्णव, ज्योति सोनीगरा ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन हितेश रामावत तथा हर्षित अरोड़ा ने किया।
इन्होंने जीती प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में युगल छात्रा वर्ग में जयपुर शहर ने प्रथम, चूरू ने द्वितीय एवं बीकानेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में जयपुर शहर ने प्रथम, बीकानेर ने द्वितीय एवं पाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल छात्र वर्ग में जयपुर शहर ने प्रथम, बीकानेर ने द्वितीय एवं जयपुर शहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा वर्ग में जयपुर शहर ने ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल छात्रा स्पर्धा में प्रथम चारों स्थान जयपुर शहर के नाम रहे। महापौर रेखा भाटी सहित अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नन्हें बालक- बालिकाओं द्वारा ‘सुन ले मेरा ठिकाना रे, मैं भारत में हरियाणा रे’ एवं प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा ‘हैप्पी एंडिंग’ गान पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका तालियों की गड़गड़ाहट से उपस्थित समुदाय द्वारा स्वागत किया गया।
[ad_2]
Source link