[ad_1]
police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा एसडीएम द्वारा ओवरलोडिंग व बिना कागजात मोरंग-गिट्टी का परिवहन करने के मामले में पकड़े गए तीन डंपरों में से दो को नौहझील क्षेत्र की यमुना पुल पुलिस चौकी से लेकर भाग निकले। इन्हें पकड़ने दौड़ी पुलिस टीम के वाहन को डंपर चालकों ने टक्कर मारने की कोशिश की। इसी बीच एक डंपर सड़क से उतर गया। जिसे पकड़कर सीज कर दिया गया। हालांकि इसका चालक व हेल्पर भाग निकला। वहीं एक डंफर को लेकर चालक भाग निकला।
एसडीएम मांट अभिनव जे जैन ने बताया कि शुक्रवार रात नौहझील थाना क्षेत्र में शेरगढ़ रोड़ पर झाड़ी हनुमानजी मंदिर व यमुना पुल पुलिस चौकी के बीच गिट्टी से भरे ओवरलोड तीन डंपरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था। इसमें से दो को चालक पुलिस की गिरफ्त ले भागे। पीछा करने पर पुलिस जीप में डंफर चालक द्वारा टक्कर मारने का प्रयास किया गया। घटना में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।
लेन-देन कर डंपर छोड़े जाने की चर्चा
क्षेत्र में चर्चा है कि एसडीएम द्वारा पकड़े गए ओवरलोड डंपरों को पुलिस ने लेन-देन कर छोड़ दिया। जब यह बात एसडीएम को पता चली तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकारा। इसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई। पुलिस को पीछे आते देख चालक ने डंपर दौड़ा दिया। जो पलटने से बाल-बाल बचा।
आफिस कर्मी से मारपीट-तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र गोवर्धन के गांव जचोंदा में निजी कंपनी के आफिस में घुसकर स्टोर प्रभारी से मारपीट कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की मुकदमा थाना गोवर्धन में दर्ज कराया है। आरपी इंफ्रावेंचर कंपनी की साइट जचोंदा में राम नरेश स्टोर इंचार्ज पद पर कार्यरत है। उनका आरोप है कि 20 सितंबर को मोटर साइकिल पर आए तीन बदमाशों ने आफिस में घुसकर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। भागते हुए जान से मारने की धमकी दे गए। घटना से कुछ समय पूर्व ठेकेदार विजय उन्हें धमकी देकर गया था। राम नरेश ने घटना ठेकेदार पर कराने का शक जताते हुए थाना गोवर्धन में पत्र दिया है। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link