क्रॉसिंग रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन
*
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी विशेष संवाददाता द्वारा
गाजियाबाद । क्रॉसिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर पर क्रॉसिंगवासियों ने पुष्प की वर्षा की तथा नाच-गाकर खुशियां मनाई। क्रॉसिंग रिपब्लिक के ग्रीन बेल्ट में गोविंद गुप्ता के निर्देशन में आयोजित रामलीला में सीता स्वयंवर से पूर्व रामलीला की शुरुआत गणेश वंदना एवं राम कहानी से हुई। मुनि विश्वामित्र द्वारा श्रीराम और लखन के साथ मिथिला को प्रस्थान, प्रभु श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार, श्री राम लक्ष्मण का मिथिला नगरी एवं जनक वाटिका का भ्रमण, श्रीराम एवं सीता का पुष्प वाटिका में एक दूसरे को देखने तत्पश्चात सीता जी द्वारा गौरी पूजन आदि का मंचन क्रॉसिंग के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। उक्त रामलीला मंचन में विश्वामित्र की भूमिका सचिन शुक्ला ने, श्री राम की श्रेयस अग्निहोत्री ने, लक्ष्मण की बंटी ने, अहिल्या की ज्योत्सना ने, सीता की खुशी ने, माली की निखिल शुक्ला ने, रावण की पार्थ ने, वाणासुर की वंश ने, राजा जनक की गौरव गर्ग ने, जनक दूत का अजीत ने, राजागण की निखिल, निशांत, अभिलाष, संचय, सोनू, विवेक, जय गोपाल, बृजदीप, संचित ने, तुलसी दास का अभिषेक ने, हनुमान जी का सोनू ने,गौरी माता का आरोही गुप्ता, सुनैना का शिवानी ने, सखियों की अस्मिता, ज्योत्सना, पीहू, निधि शुक्ला, दीपिका आदि ने तथा परशुराम की भानु प्रताप ने अभिनव करके क्रॉसिंग वासियों का दिल जीत लिया। लक्ष्मण एवं परशुराम के संवाद पर दर्शकों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट देर तक चलती रही। धनुष टूटने के पश्चात् सीता जी ने जब श्रीराम जी के गले में जयमाला डाला तो दर्शकों ने पुष्प वर्षा एवं नृत्य के साथ खूब खुशियां मनाईं। कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका साहित्यकार आशीष प्रकाश एवं दीपशिखा ने निभाई।
रामलीला मंचन से पूर्व स्थानीय सोसाइटी तथा संगीत विद्यालय एवं डांस स्कूलों के बच्चों के 15 ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन क्रॉसिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति के अध्यक्ष क्षितिज सिंघल ने समिति के अन्य पदाधिकारियों बी पी एस भाटिया, तरुण भारत चौहान, विजय गोयल, प्रदीप अश्वनी, रवि गुप्ता, तरुण भारद्वाज, नीरज जागेटिया, विवेक शर्मा, नीरज मिश्र, अशोक शर्मा, राकेश पुंज, विकोस कुमार श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, साहित्यकार डा. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’, संजय अग्निहोत्री, एस के गुप्ता, आर सी सिंह, अविनाश वर्मा, ए के जैन, सुमीता वर्मा, संजू यादव, अर्चना अग्निहोत्री, डॉ मेघना आदि के साथ किया। मेले में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का भी स्टॉल लगा हुआ है, जहां राष्ट्रीय महासचिव रूपेश त्यागी अपना सदस्यता अभियान चला रहे हैं। रामलीला के विशाल ग्राउंड में मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें श्रृंगार, खिलौने, गेम, रेडीमेड गारमेण्ट, पॉटरी, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, मणिपाल हॉस्पिटल, सफायर स्कूल के स्टाल, खानपान की सामग्री के विभिन्न स्टॉल तथा बच्चों एवं बड़े सभी के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं, जिसका आनंद दर्शकों ने लिया। क्रॉसिंग के ही कॉसमॉस गोल्डन हाईट्स सोसाइटी में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही मां दुर्गा जी की भव्य मूर्ति स्थापित कर प्रतिदिन पूजा अर्चना किया जा रहा है, जिसमें सीमा, सुमन, प्रेम शीला, मीरा आदि महिला भक्तगण प्रतिदिन भजन-कीर्तन की प्रस्तुति से मां को मनाती हैं। उक्त नौदिवसीय कार्यक्रम के आयोजन में नीरज कुमार, आकाश भूषण, रोशन चौधरी, गजेंद्र सिंह, आकाश भट्टर, अभिजीत आदि मां की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं।