[ad_1]
कैथल में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बैठे कांग्रेस नेता व समर्थक।
हरियाणा में मतदान के बाद इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (EVM) को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। विभिन्न 90 विधानसभा सीटों के लिए जिला स्तर पर बने स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानों
.
विधानसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न पार्टियों के कैंडिडेट और इनके अधिकृत एजेंट भी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिए पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। कई जिलों में तो कांग्रेस व अन्य दलों की ओर से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपने स्तर पर भी प्रबंध किए गए हैं। कैंडिडेट के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही टेंट लगा कर बैठ गए हैं। इसमें लाडवा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी के वर्कर भी शामिल हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।
वहीं कैथल में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस वर्कर डेरा डाले हुए हैं। कांग्रेस वर्करों का कहना है कि सरकार के इशारे पर ईवीएम से छेड़छाड़ न हो, इसको लेकर वे नजर रखे हुए हैं और पूरी तरह से चौकस हैं। हांलाकि कई जिलों में कैंडिडेट के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के कंट्रोल रूम से ही काम चला रहे हैं।
ईवीएम की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है।
दूसरी तरफ जिलों में प्रशासन की ओर से स्ट्रॉन्ग रूम की पुख्ता सुरक्षा के दावे किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम अब 8 अक्टूबर को मतगणना के लिए निकाली जाएंगी। मतगणना के लिए पहले ही प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई हैं।
[ad_2]
Source link