[ad_1]
झारखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरवाडीह की 61 छात्राएं शनिवार को फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गईं। आनन-फानन में सबको बरवाडीह सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के बाद छात्राओं की हालत में सुधार है। सीएचसी के डॉक्टर क्षितिज राज ने छात्राओं द्वारा खायी गई खिचड़ी में छिपकली गिरने की आशंका जताई है। मामले की जांच की जा रही है।
चक्कर और पेट दर्द के साथ गले में होने लगी खुजली
अस्पताल लेकर पहुंची स्कूल की शिक्षिका रूबी कुमारी ने बताया कि छह से 11वीं तक की छात्राओं ने शनिवार की दोपहर खिचड़ी, चोखा और पापड़ खाए थे। इसके एक-डेढ़ घंटे बाद 61 से अधिक छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी। किसी को चक्कर तो किसी को पेट दर्द शुरू हो गया। कुछ छात्राएं गले में खुजली की शिकायत करने लगीं। डीईओ प्रिंस कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। विस्तृत जानकारी ली जा रही है। वहीं स्कूल की वार्डन संगीता कुमारी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
यह भी जानिए: दुमका में होटल में घुसा ट्रेलर, महिला की मौत
मका-पाकुड़ मुख्य पथ पर शनिवार को रफ्तार से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर प्रकाश लाइन होटल में घुस गया। हादसे में होटल में कार्यरत एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रेलर का खलासी केबिन में ही फंस गया है। चालक भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। मृतका की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिखिया पहाड़ी पंचायत अंतर्गत दूधिया गांव निवासी सुहागनी मुर्मू (35) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेलर दुमका से काफी रफ्तार में पाकुड़ की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार में होने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर उक्त होटल में जा घुसा।
[ad_2]
Source link