[ad_1]
राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में नवरात्रि में रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार की शनिवार रात मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से मंच अफरा-तफरी मच गई।
राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में नवरात्रि में रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार की शनिवार रात मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से मंच अफरा-तफरी मच गई। मृतक का नाम सुनील कौशिक है, जो विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे।
सुशील कौशिक पिछले 20-25 साल से हर साल झिलमिल के विश्वकर्मा नगर की रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। शनिवार रात को उन्हें रामलीला के मंच पर अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर से रामलीला देखने आए लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। सुनील कौशिक अपने परिवार के साथ मकान संख्या 203 शिवा खंड, विश्वकर्मा नगर में रहते थे।
विश्वकर्मा नगर में रामलीला का आयोजन करने वाली जय श्री रामलीला कमेटी झिलमिल ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया, ”विश्वकर्मा नगर में राम का पात्र करने वाले और हमारे बड़े भाई सुशील कौशिक का राम का पात्र निभाते हुए मंच पर हार्ट अटैक से निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शाहदरा के ज्वाला नगर श्मशान घाट में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link