[ad_1]
बीसलपुर बांध में पानी आवक कम पड़ने से अब गेट 9 को 10 सेंटीमीटर खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में जा रही है।
बारिश का दौर खत्म होने के बाद अब टोंक जिले के बीसलपुर बांध में पानी की आवक दिनों दिन कम होती जा रही है। इसके चलते बीसलपुर बांध के एक मात्र गेट को खोलकर बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी की निकासी को भी 38 घंटे में ही दूसरी बार कम कर दी है।
.
आज सुबह 7.45 बजे बांध के गेट नंबर 9 को महज 10 सेंटीमीटर खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।
जबकि इससे पहले शुक्रवार शाम तक इस गेट को 15 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकेंड 901 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। लेकिन बांध में पानी की आवक कम पड़ने से अब इस गेट से भी बनास नदी में पानी की निकासी कम कर दी है। महज दो दिन में ही पानी की निकासी को कम करने से अब बीसलपुर बांध का।एक मात्र खुला गेट नंबर 9 को जल्द एक दो दिन बंद किया जा सकता है।
उधर अब मौसम में भी गर्मी का असर पहले के मुकाबले कम पड़ने लगा है। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। वहीं बीते 24 घंटे में ही न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा ।
ज्ञात रहे कि इस साल जिले में जोरदार बारिश हुई है। इससे जिले के सभी छोटे- बड़े बांध, तालाब लबालब भर गए। इस साल करीब तीन माह तक बारिश का दौर चला। 6 सितंबर को बीसलपुर बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी निकासी की गई। बांध का जल स्तर फुल भराव 315.50 आर एल मीटर मेंटेन किया जाकर यह अभी भी जारी है।
[ad_2]
Source link