[ad_1]
झारखंड के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के नकटी गांव स्थित प्रकाश होटल में शनिवार की दोपहर में एक अनियंत्रित हाइवा जा घुसा। इससे होटल क्षतिग्रस्त हो गया और महिला कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के विरोध में नाराज लोगों ने रोड को जाम कर दिया। देर शाम तक जाम नहीं हटा था।
मृत होटल कर्मी की पहचान दूधिया गांव की 35 वर्षीय सुहागिनी किस्कू के रूप में हुई है। दुर्घटना में हाइवा का चालक बिहार के छपरा जिला निवासी चंदन राय और उपचालक राहुल राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया।
उपचालक राहुल हाइवा के केबिन में काफी देर तक फंसा रहा, जिसे मौके पर मौजूद प्रशासन व ग्रामीणों ने जेसीवी की सहायता से काफी मशक्कत के बाद निकाला। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। यात्री वाहन जाम में फंसने से यात्रियों को कठिनाइयां झेलनी पड़ी। मौके पर काठीकुण्ड पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर प्रसाद, थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, एसआई के साथ दल-बल मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
यह भी पढ़िए: वैन और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
वहीं एक अन्य मामले मे सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पाकुड़ मुख्य मार्ग के साल पतड़ा ग्राम के समीप तीखा मोड़ में न्यू टायर लोड पिकअप जेएच04यू3029 और बाइक जेएच17जे6965 के चालक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ही सुंदरपहाड़ी पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी ले गई। जहा डॉक्टर ने जांच कर घायल को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर में ही घटना की खबर आग की तरह फेल गई और मृतक का पहचान सुंदर पहाड़ी प्रखंड के साहपी ग्राम निवासी जेम्स पहाड़िया उम्र 35 वर्ष पिता एटरो पहाड़िया थाना सुंदरपहाड़ी जिला गोड्डा के रूप में हुई। बताया जाता है कि जेम्स पहाड़िया जेएसएलपीएस में काम करता था। वह जेएसएलपीएस ऑफिस से घर लोट रहा था कि इसी क्रम में सांलपतड़ा मोड़ में दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक अपने पीछे चार बच्चे बामडी पहाड़ीन 5 वर्ष, मरता पहाड़िन 3 वर्ष, बेदी पहाड़िन 2 वर्ष एवं एक वर्ष का बेटा एट्रो पहाड़िया को छोड़ गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के घर वालों को घटना की सूचना भेज दी गई थी। घटना के बाद पिकअप चालक भागने में सफल रहा।
[ad_2]
Source link